LOADING...
गुलाम नबी ने कांग्रेस को बताया भाजपा से बदतर, कहा- चुल्लूभर पानी में डूब जाना चाहिए
गुलाम नबी आजाद ने राहुल गांधी और उमर अबदुल्ला पर निशाना साधा

गुलाम नबी ने कांग्रेस को बताया भाजपा से बदतर, कहा- चुल्लूभर पानी में डूब जाना चाहिए

लेखन गजेंद्र
Apr 17, 2024
05:43 pm

क्या है खबर?

कांग्रेस के पूर्व नेता और लोकतांत्रिक प्रगतिशील आजाद पार्टी (DPAZ) के प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को कठुआ रेप के आरोपी का समर्थन करने वाले लाल सिंह को कांग्रेस में शामिल करने पर नाराजगी जताई। जम्मू-कश्मीर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आजाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि वे (कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस) भाजपा से भी बदतर हैं।

निशाना

क्या बोले आजाद?

आजाद ने कहा, "भाजपा, जिनको हम सबको सांप्रदायिक फिरकापरस्त कहते हैं, उन्होंने भी उसको (लाल सिंह) निकाल दिया, लेकिन लिया किसने? कांग्रेस ने। तो ये भाजपा से भी गए-गुजरे हैं। भाजपा ने जिसे बुरा समझा उसे निकाल दिया और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला पागलों की तरह उसे कंथों पर लेकर घुमा रहे हैं। तुम क्या भाजपा को गाली देते हो। तुम्हें शर्म नाम की कोई चीज नहीं। चुल्लूभर पानी में डूब जाना चाहिए।"

ट्विटर पोस्ट

गुलाम नबी आजाद ने जनसभा को संबोधित किया

जानकारी

चौधरी लाल सिंह कांग्रेस में हुए थे शामिल

चौधरी लाल सिंह उधमपुर सीट से 2004-2009 में कांग्रेस के टिकट पर सीट जीते थे। वह 2014 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए। कठुआ केस में रेप के आरोपी का समर्थन करने पर काफी विवाद हुआ, तो उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।