EC ने दिया अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा को स्टार प्रचारक लिस्ट से हटाने का आदेश
क्या है खबर?
चुनाव आयोग ने भाजपा को केंद्रीय राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर और लोकसभा सांसद प्रवेश वर्मा को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उसके स्टार प्रचारकों की सूची से हटाने का आदेश दिया है।
अनुराग और प्रवेश पर ये कार्रवाई प्रचार के दौरान भड़काऊ भाषण देने के लिए की गई है।
इससे पहले चुनाव आयोग भड़काऊ ट्वीट करने के लिए मॉडल टाउन से भाजपा के विधानसभा उम्मीदवार कपिल मिश्रा के चुनाव प्रचार करने पर 48 घंटे की रोक भी लगा चुका है।
विवाद
अनुराग ठाकुर ने लगवाए थे आपत्तिजनक नारे
रविवार को दिल्ली के रिठाला में एक चुनावी रैली के दौरान केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने भीड़ से 'देश के गद्दारों को, गोली मारो सालों को' के नारे लगवाए थे।
उन्होंने नारे का पहला हिस्सा बोला, वहीं भीड़ ने जबाव में दूसरा हिस्सा बोला। विरोधियों के अनुसार, उनके नारे साफ-साफ हिंसा के लिए उकसाने वाले हैं।
बाद में जब पत्रकारों ने उनसे नारों पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ये नारे दिल्ली के लोगों का मूड बताते हैं।
विवाद
प्रवेश वर्मा ने शाहीन बाग पर दिया था भड़काऊ बयान
वहीं पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने शाहीन बाग में नागरिकता कानून के खिलाफ हो प्रदर्शनों पर बेहद भड़काऊ बयान दिया था।
मंगलवार को शाहीन बाग में नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों पर समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा था, "जो आग आज से कुछ साल पहले कश्मीर में लगी थी, वहां पर जो कश्मीरी पंडित हैं उनकी बहन-बेटियों का साथ रेप हुआ था...आज वो आग दिल्ली के एक कोने में लगी है।"
शर्मनाक बयान
"ये लोग घरों में घुसेंगे, आपकी बहन-बेटियों का रेप करेंगे"
प्रवेश ने आगे कहा था, "वहां (शाहीन बाग) पर लाखों लोग इकट्ठा हो जाते हैं और वो आग कभी भी दिल्ली के घरों तक पहुंच सकती है, हमारे घर में पहुंच सकती है। ये दिल्लीवालों को सोच-समझ कर फैसला लेना होगा। ये लोग आपके घरों मे घुसेंगे, आपकी बहन-बेटियों को उठाएंगे, उनका रेप करेंगे, उनको मारेंगे। इसलिए आज समय है... कल मोदीजी नहीं आएंगे बचाने, कल अमित शाह जी नहीं आएंगे बचाने...आज दिल्ली के लोग जाग जाएंगे तो अच्छा रहेगा।"
बयान
सरकारी जमीन पर बनी सारी मस्जिदों को हटाने की बात भी कह चुके हैं प्रवेश
इससे पहले प्रवेश दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर एक महीने के अंदर सरकारी जमीन पर बनी दिल्ली की सभी मस्जिदों को हटाने की बात भी बोल चुके थे। उन्होंने एक घंटे के अंदर शाहीन बाग को खाली कराने की बात भी कही थी।
भाजपा नेता भड़काऊ बयान
लगातार भड़काऊ बयान दे रहे हैं भाजपा नेता
इस समय दिल्ली चुनाव के लिए सभी पार्टियों का चुनाव प्रचार अपने चरम पर है और इस दौरान भाजपा नेताओं की ओर से लगातार विवादित बयान आ रहे हैं।
इसी कड़ी में मंगलवार को अनुराग के बयान का समर्थन करते हुए कर्नाटक सरकार में मंत्री सीटी रवि ने देश विरोधियों को बिरयानी नहीं गोली देने की बात कही।
वहीं पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने हैरानी जताते हुए कहा कि शाहीन बाग में कोई मर क्यों नहीं रहा है।