हरियाणा: दुष्यंत चौटाला ने राज्यपाल को पत्र लिखा, भाजपा के फ्लोर टेस्ट की मांग
हरियाणा में भाजपा सरकार के अल्पमत में आते ही सियासी दांवपेंच शुरू हो गए हैं। इसी क्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी (JJP) के प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को पत्र लिखा है। चौटाला ने राज्यपाल से मांग की है कि विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाए और भाजपा सरकार से सदन में फ्लोर टेस्ट कराने को कहा जाए। उन्होंने कहा कि सरकार के पास विश्वास मत नहीं रहा और विपक्ष उनका समर्थन नहीं करता।
राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
NDTV के मुताबिक, चौटाला ने पत्र में राज्यपाल से मांग की कि विश्वास मत न मिलने पर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सदन में आता है तो उनकी पार्टी बाहर से प्रस्ताव का समर्थन करेगी। उन्होंने कांग्रेस से मांग की कि वह भी राज्यपाल को पत्र लिखकर परिवर्तन के लिए कदम उठाए। वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अगर जरूरत पड़ती है तो विश्वास मत दोबारा हासिल करेंगे।
सुनिए, क्या बोले दुष्यंत चौटाला
मार्च में विश्वास मत हासिल कर चुकी है भाजपा सरकार
हरियाणा में भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस मार्च में अविश्वास प्रस्ताव लाई थी, जिसमें भाजपा पास हो गई थी। ऐसे में 180 दिनों के बाद विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव ला सकता है। तब चौटाला की JJP भाजपा सरकार के साथ थी और उनका समर्थन किया था।