
केजरीवाल थप्पड़ कांड: दिल्ली पुलिस ने आरोपी को बताया AAP कार्यकर्ता, AAP ने बताया मोदीभक्त
क्या है खबर?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक युवक द्वारा थप्पड़ मारे जाने को लेकर राजनीति शुरु हो गई है।
जहां भारतीय जनता पार्टी ने घटना की निंदा करते हुए सवाल किया कि केजरीवाल पर ऐसे हमले चुनाव के समय ही क्यों होते हैं, वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) ने इसे एक बड़ी साजिश बताया है।
उधर दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच में युवक को AAP कार्यकर्ता बताया है, वहीं AAP ने दिल्ली पुलिस पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।
घटना
मोती नगर में रोड शो के दौरान हुई घटना
दरअसल, शनिवार को केजरीवाल नई दिल्ली लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार बृजेश गोयल का प्रचार कर रहे थे।
इसी दौरान मोती नगर में रोड शो के दौरान एक लाल रंग की टीशर्ट पहने युवक ने उनकी जीप पर चढ़कर उन्हें थप्पड़ जड़ दिया।
आसपास मौजूद AAP कार्यकर्ताओं ने उसे तुरंत पकड़ लिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
AAP ने इस कायराना हरकत के पीछे भाजपा का हाथ होने का आरोप लगाया है।
जांच
पुलिस ने कहा, सेना पर सवाल उठाए जाने से नाराज था आरोपी
वहीं, दिल्ली पुलिस ने बताया कि उसकी शुरुआती जांच में सामने आया है कि सुरेश नाम का आरोपी युवक कबाड़ी का काम करता है और AAP की रैलियों और बैठकों में बतौर आयोजक काम करता रहा है।
पुलिस के अनुसार, वह इस बात से नाराज था कि पार्टी ने 'सशस्त्र सेनाओं पर अविश्वास' जताया है।
इस पर AAP का कहना है कि पुलिस झूठ बोल रही है और खुद आरोपी की बीवी उसे मोदी भक्त बता रही है।
आरोप
संजय सिंह ने जताई बड़ी साजिश की आशंका
इससे पहले केजरीवाल पर हमले के बाद AAP और विपक्ष के शीर्ष नेताओं ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।
AAP सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर मोदी सरकार से सवाल किया और पूछा, "दिल्ली के मुख्यमंत्री की सुरक्षा मोदी सरकार के अधीन है लेकिन केजरीवाल का जीवन सबसे असुरक्षित है। बार-बार हमला और फिर पुलिस का रोना, क्या साजिश है इसके पीछे? हिम्मत है तो सामने आकर वार करो दूसरों को हथियार बनाकर नहीं।"
बयानबाजी
सिसोदिया ने कहा, केजरीवाल ही तुम्हारा काल है
वहीं, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी हमले के बाद भाजपा को ललकारा।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "क्या मोदी और अमित शाह अब केजरीवाल की हत्या करवाना चाहते हैं? 5 साल सारी ताकत लगाकर जिसका मनोबल नहीं तोड़ सके, चुनाव में नहीं हरा सके, अब उसे रास्ते से इस तरह हटाना चाहते हो कायरो! ये केजरीवाल ही तुम्हारा काल है।"
सिसोदिया ने दिल्ली पुलिस के बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
ट्विटर पोस्ट
सिसोदिया ने मोदी-शाह पर साधा निशाना
क्या मोदी और अमित शाह अब केजरीवाल की हत्या करवाना चाहते हैं?
— Manish Sisodia (@msisodia) May 4, 2019
5 साल सारी ताक़त लगाकर जिसका मनोबल नहीं तोड़ सके, चुनाव में नहीं हरा सके..अब उसे रास्ते से इस तरह हटाना चाहते हो कायरो!
ये केजरीवाल ही तुम्हारा काल है.
जानकारी
सिसोदिया ने दिल्ली पुलिस पर खड़े किए सवाल
सिसोदिया ने कहा, "हमलावर की पत्नी कह रही है कि उसके पति मोदीभक्त हैं। पुलिस ने खोज निकाला है कि वो AAP नेता था। हो सकता है भाजपा (दिल्ली) पुलिस की इंटेरोगेशन के बाद वो इस महिला को पत्नी मानने से ही इंकार कर दे।"
प्रतिक्रिया
मनोज तिवारी ने बताई केजरीवाल की स्क्रिप्ट
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने घटना की निंदा तो की, लेकिन साथ ही इसे केजरीवाल की ही स्क्रिप्ट होने की संभावना भी जताई।
उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री केजरीवाल पर हुए हमले की भाजपा निंदा करती है। भाजपा किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करती लेकिन हर चुनाव से पहले थप्पड़ पड़ना इनकी ख़ुद की बनाई हुई ही स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं है इससे भी इंकार नहीं किया जा सकता।"
ट्विटर पोस्ट
मनोज तिवारी ने निंदा के साथ ही उठाए सवाल
मुख्यमंत्री केजरीवाल पर हुए हमले की भाजपा निंदा करती है। भाजपा किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करती लेकिन हर चुनाव से पहले थप्पड़ पड़ना इनकी ख़ुद की बनाई हुई ही स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं है इससे भी इंकार नहीं किया जा सकता - श्री @ManojTiwariMP pic.twitter.com/Gm4bhd7RZY
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) May 4, 2019
जानकारी
पहले भी हुए केजरीवाल पर हमले
बता दें कि दिल्ली विधानसभा प्रचार के दौरान भी एक व्यक्ति ने माला पहनाते वक्त केजरीवाल को थप्पड़ मारा था। पिछले साल भी एक युवक ने उन पर मिर्च पाउडर फेंकने की कोशिश की थी। उन पर काली स्याही भी फेंकी जा चुकी है।