दिल्ली: उपराज्यपाल ने किया कई इलाकों का दौरा, नारकीय हालातों पर की AAP सरकार की आलोचना
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रचार अभियान के बीच रविवार को दिल्ली के रंगपुरी पहाड़ी और कापसहेड़ा इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां के लोगों से बात करते हुए उनकी समस्याएं सुनी और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन भी दिया। इसके बाद उपराज्यपाल ने सोशल मीडिया के जरिए इन इलाकों की नारकीय स्थित का खुलासा किया और AAP सरकार की आलोचना भी की।
लोगों ने उपराज्यपाल को बताई बिजली और पानी की समस्या
उपराज्यपाल सक्सेना ने एक्स पर वीडियो साझा कर लिखा, 'गलियों और सड़कों पर जमा बदबूदार पानी बारिश का पानी नहीं, बल्कि उफनते सीवरों का है। अपनी समस्याओं और हृदय विदारक कष्टों को बयां करती महिलाएं दिल्ली की हैं, किसी और प्रदेश या देश की नहीं।' उन्होंने लिखा, 'लोगों ने अपर्याप्त बिजली, अनियमित जलापूर्ति और खराब कचरा प्रबंधन की शिकायत की है।' इस दौरान दक्षिण दिल्ली के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी और कई अधिकारी उनके साथ मौजूद थे।
यहां देखें उपराज्यपाल की पूरी पोस्ट
उपराज्यपाल ने की AAP सरकार की आलोचना
उपराज्यपाल ने कहा कि कि कई लोगों ने रोजाना 8-10 घंटे बिजली कटौती की शिकायत की है और दिल्ली सरकार के मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के दावे के बावजूद बिजली बिल अधिक आ रहे हैं। इस पर उन्होंने लोगों को बिजली और पानी की समस्या का समाधान कराने के साथ स्वच्छता अभियान तुरंत शुरू करने और व्यक्तिगत निगरानी का आश्वासन दिया। उन्होंने दिल्ली सरकार से भी इन इलाकों की स्थिति सुधारने के लिए तत्काल कार्रवाई करने को कहा है।
उपराज्यपाल की पोस्ट पर केजरीवाल ने क्या दी प्रतिक्रिया?
उपराज्यपाल की इस पोस्ट पर AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैं उपराज्यपाल का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। उन्होंने जो भी कमियां बताई हैं, हम उन्हें दूर करेंगे। वह नांगलोई-मुंडका रोड पर गए और वहां गड्ढे दिखाए, हम उस सड़क को ठीक करवा रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "आज उपराज्यपाल ने जिन इलाकों का दौरा किया, हम उन्हें जरूर साफ करवाएंगे। मैं उनसे आग्रह करता हूं कि वह बक कमियां बताएं, हम उन्हें दूर करते जाएंगे।"