दिल्ली: सीलमपुर में राहुल गांधी की जनसभा में आई भीड़ को पुलिस ने उठाया, जानिए कारण
क्या है खबर?
दिल्ली के विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। चुनाव में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपनी रैली की शुरूआत सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र से कर रहे हैं।
सोमवार को शाम 5 बजे से उनकी पहले रैली स्थल पर काफी भीड़ जुटने लगी थी, लेकिन इस बीच पुलिस ने सभी लोगों को सुरक्षा कारणों से उठा दिया।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस जांच के बाद सबको बैठने देगी।
ट्विटर पोस्ट
भीड़ को रैली स्थल से उठाया गया
सीलमपुर में आज राहुल गांधी की सभा है। सभा से घंटों पहले भीड़ का भारी जमावड़ा हो गया। फिर दिल्ली पुलिस ने भीड़ को बाहर निकाल दिया कि बिना सुरक्षा जांच के अंदर नहीं आने दिया जाएगा। अब भीड़ सड़क पर है। यह काम पहले भी किया जा सकता था।
— Awesh Tiwari (@awesh29) January 13, 2025
@RahulGandhi @INCIndia pic.twitter.com/RA91YMj65U
चुनाव
सीलमपुर से शुरूआत क्यों कर रहे राहुल?
राहुल ने अपनी पहली रैली के लिए सीलमपुर क्षेत्र को चुना है, जिसके कई बड़े कारण है। यह क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ रहा है और यहां मुस्लिम के साथ दलित आबादी भी अधिक है। मुस्लिम आबादी करीब 60 प्रतिशत है।
पिछले 10 सालों से यहां आम आदमी पार्टी (AAP) का उम्मीदवार जीत रहा है, जबकि कभीं यहां कांग्रेस का 'पंजा' मजबूत था।
राहुल यहां से रैली शुरू कर दिल्ली की 30 प्रतिशत मुस्लिम और दलित आबादी को सांधेंगे।