
कन्हैया कुमार ने अरविंद केजरीवाल की पत्नी से मुलाकात की, बोले- तानाशाही के खिलाफ एकजुट
क्या है खबर?
उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की।
इस दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक दुर्गेश पाठक मौजूद रहे।
मुलाकात के बाद कन्हैया ने पत्रकारों से कहा, "यह आत्मीय मुलाकात थी। देश में जो तानाशाही चल रही है, उस तानाशाही के खिलाफ हम लोग कई सालों से लड़ रहे हैं और उनको (सुनीता केजरीवाल) मिलकर बताया कि आगे एकजुट होकर लड़ेंगे।"
मुलाकात
अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे पर क्या बोले कन्हैया?
दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे को लेकर सवाल पर कन्हैया ने कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है।
उन्होंने कहा कि देश में किसी पार्टी के नेता का इस्तीफा देना या किसी उम्मीदवार को लेकर टकराव होना बड़ी बात नहीं है, जबकि बड़ी बात सूरत और इंदौर जैसे हालात पैदा किया जाना है, जहां जनता से मतदान का अधिकार छीन लिया गया है।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले कन्हैया कुमार?
CM @ArvindKejriwal जी के निवास पर उनकी धर्मपत्नी @KejriwalSunita जी से मिलने के बाद बोले INDIA गठबंधन के उम्मीदवार कन्हैया कुमार 👇
— AAP (@AamAadmiParty) May 1, 2024
आज देश में तानाशाही चल रही है। किसी को भी उठाकर बिना वजह जेल में बंद कर दिया जा रहा है। इस तानाशाही के खिलाफ हम सब मिलकर लड़ाई लड़ रहे हैं।
BJP की… pic.twitter.com/9c61GU4cqG