Page Loader
कन्हैया कुमार ने अरविंद केजरीवाल की पत्नी से मुलाकात की, बोले- तानाशाही के खिलाफ एकजुट
कन्हैया कुमार ने सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की (तस्वीर: एक्स/@ActivistSandeep)

कन्हैया कुमार ने अरविंद केजरीवाल की पत्नी से मुलाकात की, बोले- तानाशाही के खिलाफ एकजुट

लेखन गजेंद्र
May 01, 2024
03:03 pm

क्या है खबर?

उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक दुर्गेश पाठक मौजूद रहे। मुलाकात के बाद कन्हैया ने पत्रकारों से कहा, "यह आत्मीय मुलाकात थी। देश में जो तानाशाही चल रही है, उस तानाशाही के खिलाफ हम लोग कई सालों से लड़ रहे हैं और उनको (सुनीता केजरीवाल) मिलकर बताया कि आगे एकजुट होकर लड़ेंगे।"

मुलाकात

अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे पर क्या बोले कन्हैया?

दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे को लेकर सवाल पर कन्हैया ने कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में किसी पार्टी के नेता का इस्तीफा देना या किसी उम्मीदवार को लेकर टकराव होना बड़ी बात नहीं है, जबकि बड़ी बात सूरत और इंदौर जैसे हालात पैदा किया जाना है, जहां जनता से मतदान का अधिकार छीन लिया गया है।

ट्विटर पोस्ट

सुनिए, क्या बोले कन्हैया कुमार?