दिल्ली: मुख्यमंत्री आतिशी ने रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर AAP कार्यकर्ताओं से मारपीट का आरोप लगाया
क्या है खबर?
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया है।
आतिशी ने मंगलवार को चुनाव आयोग के अधिकारी को पत्र लिखकर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बिधूड़ी के भतीजे ने चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए गुंडागर्दी की है।
आरोप है कि बिधूड़ी के भतीजे ने कहा कि घर बैठ जाओ, वरना हाथ-पैर तोड़ दिए जाएंगे।
धमकी
अर्धसैनिक बलों की तैनाती की मांग
कालकाजी सीट से AAP उम्मीदवार आतिशी ने भाजपा नेताओं की धमकी को देखते हुए चुनाव आयोग से मांग की है कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में अर्धसैनिक बल की तैनाती की जाए।
आतिशी के पत्र पर भाजपा या फिर बिधूड़ी की ओऱ से कोई बयान सामने नहीं आया है। आयोग ने भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
बता दें, आतिशी और 2 बार के सांसद रहे बिधूड़ी एक ही निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार हैं।
आरोप
बिधूड़ी आतिशी के खिलाफ कर चुके हैं अभद्र टिप्पणी
बिधूड़ी अपनी आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर चर्चा में रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री आतिशी पर भी चुनाव के दौरान 2 बार अभद्र टिप्पणी की है।
उन्होंने आतिशी के उपनाम पर निशाना साधते हुए कहा था कि आतिशी ने अपना नाम 'मर्लेना' से बदलकर 'सिंह' कर लिया है, उन्होंने अपना बाप ही बदल दिया।
इसके बाद उन्होंने आतिशी को हिरनी बोलते हुए कहा कि वह विधानसभा क्षेत्र में हिरनी की तरह दौड़ रही हैं।
दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव है।