केजरीवाल का प्रधानमंत्री पर कटाक्ष, बच्चों को चौकीदार बनाना चाहते हैं तो मोदी को वोट दें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान 'मैं भी चौकीदार' पर कटाक्ष करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को ट्वीट के जरिए लोगों से कहा कि अगर वह अपने बच्चों को चौकीदार बनाना चाहते हैं तो उन्हें प्रधानमंत्री मोदी को वोट देना चाहिए। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि मोदी जी पूरे देश को चौकीदार बनाना चाहते हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के 'चौकीदार चोर है' के जवाब में 'मैं भी चौकीदार' अभियान शुरु किया था।
'बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा चाहिए तो AAP को वोट दें'
आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक केजरीवाल ने मोदी के इस अभियान पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया, 'मोदी जी पूरे देश को चोकीदार बनाना चाहते हैं। अगर आप भी अपने बच्चों को चोकीदार बनाना चाहते हैं तो मोदी जी को वोट दें।' AAP को वोट देने की अपील करते हुए उन्होंने आगे कहा, 'पर अगर आप अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर डाक्टर, इंजीनियर, वक़ील बनाना चाहते हैं तो पढ़े लिखे ईमानदार लोगों की पार्टी AAP को वोट दें।'
पूरे देश को चौकीदार बनाना चाहते हैं मोदी- केजरीवाल
'चायवाला' की तरह 'चौकीदार' को भुनाना चाहती है भाजपा
प्रधानमंत्री मोदी के शनिवार को 'मैं भी चौकीदार' अभियान की शुरुआत करने के बाद उन समेत सरकार के तमाम मंत्रियों और भाजपा के नेताओं ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार लगा लिया है। राफेल सौदे में घोटाले के कांग्रेस के आरोपों के जवाब में शुरु हुए इस अभियान को भाजपा 2014 लोकसभा चुनाव में 'चायवाला' की तरह भुनाना चाहती है। इस मुहिम में प्रधानमंत्री मोदी 31 मार्च को कई चौकीदारों से बात भी करेंगे।
दिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना
बता दें कि इस बार दिल्ली में भाजपा, AAP और कांग्रेस के बीज त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है। पहले AAP ने कांग्रेस से गठंबधन करने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन कांग्रेस नहीं मानी। अब कांग्रेस फैसले पर दोबारा विचार कर रही है और इस बीच AAP दिल्ली की सभी 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। भाजपा भी जल्द ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। क्रिकेटर गौतम गंभीर के भाजपा से लड़ सकते हैं।