LOADING...
शरद पवार से मिले अरविंद केजरीवाल, केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ मांगा समर्थन
महाराष्ट्र में अरविंद केजरीवाल ने शरद पवार से मुलाकात की (तस्वीर: ट्विटर/@Aamadmiparty)

शरद पवार से मिले अरविंद केजरीवाल, केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ मांगा समर्थन

लेखन गजेंद्र
May 25, 2023
04:48 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार से मुंबई स्थित यशवंतराव चव्हाण केंद्र में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ संसद में उनका समर्थन मांगा। केजरीवाल का स्वागत NCP नेता अजित पवार, वाईबी चव्हाण, छगन भुजबल और सुनील तटकरे ने किया। केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा और विधायक आतिशी मौजूद रहीं।

मुलाकात

कई विपक्षी नेताओं से मिल चुके हैं केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी पार्टियों का समर्थन जुटा रहे हैं। अब तक उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, महाराष्ट्र में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि केजरीवाल दक्षिण भारत के राज्यों के प्रमुख नेताओं के अलावा उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव और मायावती से भी मुलाकात कर सकते हैं।

ट्विटर पोस्ट

यशवंतराव चव्हाण केंद्र पहुंचने पर केजरीवाल का हुआ स्वागत