Page Loader
दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने किया 'युवा उड़ान योजना' का ऐलान, हर महीने मिलेंगे 8,500 रुपये
कांग्रेस ने दिल्ली में किया 'युवा उड़ान योजना' का ऐलान

दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने किया 'युवा उड़ान योजना' का ऐलान, हर महीने मिलेंगे 8,500 रुपये

Jan 12, 2025
03:10 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस पार्टी ने रविवार को अपनी तीसरी गारंटी के तहत युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। कांग्रेस ने 'युवा उड़ान योजना' की घोषणा करते हुए बेरोजगार शिक्षित युवक-युवतियों को एक साल की अप्रेंटिसशिप के तहत हर महीने 8,500 रुपये देने का वादा किया है। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने योजना की घोषणा करते हुए कहा कि इससे युवाओं बड़ा फायदा होगा।

बयान

पायलट ने क्या दिया बयान?

पायलट ने कहा, "आज स्वामी विवेकानंद की जयंती पर हम तीसरी गारंटी की घोषणा कर रहे हैं। युवाओं की पीड़ा पूरे देश में है और दिल्ली भी उससे अछूता नहीं है। भाजपा और आम आदमी पार्टी (AAP) दोनों ही युवाओं की नब्ज तक नहीं पूछते, लेकिन कांग्रेस अपने वादों को पूरा करना अपनी जिम्मेदारी समझती है।" उन्होंने कहा, "हमारी सरकार आने पर दिल्ली में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल की अप्रेंटिसशिप के तहत 8,500 रुपये हर महीने दिए जाएंगे।"

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें घोषणा का वीडियो

योजना

कांग्रेस पहले कर कर चुकी 2 योजनाओं की घोषणा

कांग्रेस ने 6 जनवरी को 'प्यारी दीदी योजना' और उससे पहले 'जीवन रक्षा योजना' की भी घोषणा कर चुकी है। 'प्यारी दीदी योजना' के लिए कांग्रेस ने वादा किया है कि दिल्ली चुनाव जीतने पर हर महिला को प्रत्येक महीने 2,500 रुपए दिए जाएंगे। इसी तरह उसने 'जीवन रक्षा योजना' के तहत दिल्ली के निवासियों को 25 लाख रुपये का हेल्थ बीमा कवर देने का वादा किया है। ऐसे में कांग्रेस योजनाओं की घोषणा कर लोगों को लुभा रही है।

जानकारी

दिल्ली में कब होंगे विधानसभा चुनाव?

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को मतगणना की जाएगी। यहां AAP, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। दिल्ली में इस बार 1.55 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे।