LOADING...
दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने जारी किया घोषणापत्र, जीतने पर पूरा करेंगे 15 वादे
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 15 वादों के साथ घोषणापत्र जारी किया (तस्वीर: एक्स/@ArvindKejriwal)

दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने जारी किया घोषणापत्र, जीतने पर पूरा करेंगे 15 वादे

लेखन गजेंद्र
Jan 27, 2025
01:25 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पार्टी का घोषणापत्र जारी किया, जिसमें 15 वादे किए गए हैं। केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने 2020 में लोगों को शुद्ध पेयजल, यमुना को साफ करने और यूरोप जैसी सड़क देने का वादा किया था, लेकिन नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि कोरोना और केंद्र की साजिश की वजह से जो काम नहीं हुए, वो 2025 में होंगे।

वादे

केजरीवाल ने किए 15 वादे

केजरीवाल ने पार्टी का घोषणापत्र जारी कर कहा कि 2025 में चुनाव जीतकर आने पर युवाओं को रोजगार की गारंटी और महिलाओं को 2,100 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। इसके अलावा संजीवनी योजना, पानी के गलत बिल माफ होंगे, 24 घंटे शुद्ध पानी की आपूर्ति, डॉ. अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना, छात्रों के लिए बस यात्रा मुफ्त और मेट्रो का किराया आधा, पुजारी-ग्रंथी के लिए 18,000 रुपये प्रतिमाह, किराएदारों को मुफ्त बिजली-पानी और ऑटो चालकों को मदद दी जाएगी।

ट्विटर पोस्ट

अरविंद केजरीवाल ने किए वादे