पाकिस्तान पर बरसे राजनाथ, पूछा- कश्मीर कब पाकिस्तान का था कि उसको लेकर रोते रहते हो?
क्या है खबर?
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर को लेकर एक बार फिर पाकिस्तान पर निधाना साधा है।
उन्होंने पाकिस्तान से पूछा कि कश्मीर कब पाकिस्तान का था जो वह उसे लेकर रोता रहता है।
उन्होंने साफ किया कि कश्मीर पर पाकिस्तान का कोई हक नहीं है।
राजनाथ इससे पहले कह चुके हैं जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं करता, उसके साथ कोई बातचीत नहीं होगी और अब केवल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) पर होगी।
बयान
राजनाथ ने कहा, पाकिस्तान को कश्मीर पर बोलने का कोई हक नहीं
लद्दाख के लेह में 26वें 'किसान-जवान विज्ञान मेला' का उद्घाटन करते हुए राजनाथ ने ये बातें कहीं।
उन्होंने कहा, "मैं पाकिस्तान से पूछना चाहता हूं, कश्मीर कब पाकिस्तान का था कि उसको लेकर रोते रहते हो? पाकिस्तान बन गया था तो हम आपके वजूद का सम्मान करते हैं। पाकिस्तान को मामले में बोलने का कोई हक नहीं है। सच ये है कि PoK और गिलगिट-बाल्टीस्तान पर पाकिस्तान का अवैध कब्जा है।"
ट्विटर पोस्ट
कश्मीर को लेकर फिर पाकिस्तान पर हमलवार हुए राजनाथ
Defence Minister Rajnath Singh in LEH: The truth is that POK and Gilgit-Baltistan are illegally occupied by Pakistan. https://t.co/nuiRrAP3qA
— ANI (@ANI) August 29, 2019
बयान
"कश्मीर हमारा है इस पर कभी देश में शक नहीं रहा"
राजनाथ ने कहा, "हमारे देश की संसद ने फ़रवरी 1994 को एक सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित किया जिसमें भारत की स्थिति पूरी तरह स्पष्ट कर दी गयी है।
कश्मीर हमारा रहा है इस बात पर इस देश में कभी शक शुबहा नही रहा है।
सच्चाई यह है कि POK और गिलगिट-बाल्टिस्तान पर पाकिस्तान अवैध क़ब्ज़ा बनाया हुआ है।पाकिस्तान को PoK के नागरिकों के मानवाधिकारों के हनन पर ध्यान देना चाहिए।"
पाकिस्तान पर हमला
राजनाथ ने पहले कहा था, अब केवल PoK पर बात होगी
कुछ दिन पहले ही हरियाणा में राजनाथ ने कहा था, "पाकिस्तान के लोग कहते हैं कि दोनों देशों के बीच बात होनी चाहिए। किस बात पर बात होनी चाहिए? कौन सा मुद्दा है, क्यों बात होनी चाहिए? आगे भी जो बातचीत होगी, अब वह PoK पर बात होगी।"
बातचीत पर भी शर्त लगाते हुए राजनाथ ने कहा था कि पाकिस्तान से तभी बातचीत होगी जब वह अपनी धरती से संचालित आतंकवाद को खत्म नहीं करता।
बयान
"भगवान करे पाकिस्तान जैसा पड़ोसी किसी को न मिले"
इससे पहले राजनाथ ने कहा था कि भगवान करे पाकिस्तान जैसा पड़ोसी किसी को न मिले।
दिल्ली में पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था, "हमारे पड़ोसी को लेकर हमें बड़ी आशंकाएं हैं। मुद्दा ये है कि आप दोस्त बदल सकते हैं लेकिन अपने पड़ोसी चुनना आपके हाथ में नहीं होता। जिस तरीके का पड़ोसी हमारे बगल में है, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि ऐसा पड़ोसी किसी का न मिले।"