सोनिया गांधी का संदेश- कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में देश के साथ है कांग्रेस
प्रधानमंत्री मोदी के देश के नाम संबोधन से कुछ घंटे पहले कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने वीडियो मैसेज शेयर किया। इसमें उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में कांग्रेस देश के लोगों के साथ है। उन्होंने कहा, "मैं आपको भरोसा देती हूं कि इस बड़ी लड़ाई में चाहे कांग्रेस सरकार में हो या विपक्ष में, हम आपके साथ है। मुझे उम्मीद है कि हम दृढ़ निश्चय के साथ इस महामारी से पार पा लेंगे।"
कोरोना योद्धाओं के साथ खड़े होने से बड़ी देशभक्ति कोई और नहीं- सोनिया
अपने वीडियो संदेश में सोनिया गांधी ने कहा, "कोरोना वायरस के कारण आए इस संकट में डॉक्टरों, सफाईकर्मियों, पुलिस सहित सरकारी अधिकारियों के साथ डटे रहने से बड़ी देशभक्ति कोई नहीं है। हम एकता, अनुशासन और आत्मबल के भाव से कोरोना को परास्त करेंगे। धैर्य और संयम के लिए देशवासियों का धन्यवाद। मुझे उम्मीद है कि आप सभी देशवासी अपने घर पर सुरक्षित होंगे और लॉकडाउन का पालन कर रहे होंगे।"
संसाधनों की कमी के बावजूद लड़ रहे जंग योद्धा- सोनिया
सोनिया गांधी ने आगे कहा कि स्वास्थ्यकर्मी और दूसरे लोग व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की कमी के बावजूद मरीजों का इलाज कर रहे हैं। पुलिस के जवान पहरा देकर नियमों का पालन करवा रहे हैं। सफाईकर्मी संसाधनों की कमी के बावजूद संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सफाई कर रहे हैं। सरकारी अधिकारी लोगों तक सुविधाएं पहुंचाने में लगे हैं। उन्होंने कहा, "आपके और हमारे सहयोग के बिना इनकी लड़ाई कमजोर पड़ सकती है। हमें ऐसा नहीं होने देना है।"
ये है भारत में संक्रमण का हाल
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 14 अप्रैल की सुबह तक देश में कुल 10,363 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 8,988 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1,035 लोग महामारी को हराकर ठीक चुके हैं। वहीं 339 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।
यहां देखिये सोनिया गांधी का वीडियो संदेश
सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर दिए थे सुझाव
इससे पहले सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर कमजोर वर्ग को हो रही राशन की कमी का मामला उठाया था। उन्होंने लिखा कि लॉकडाउन के कारण कमजोर वर्ग मुश्किलों का सामना कर रहा है और इन्हें दूर किया जाना चाहिए।
देश में 3 मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन
देश में 24 मार्च से जारी लॉकडाउन 3 मई तक जारी रहेगा। 24 मार्च को लागू किए गए 21 दिनों के लॉकडाउन को 14 अप्रैल तक समाप्त होना था, लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है। मंगलवार सुबह देश के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई मजबूती से जारी है। भारत की स्थिति कई बड़े देशों की तुलना में बेहतर है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इन सात बातों पर मांगा देशवासियों का साथ
प्रधानमंत्री मोदी ने सात बातों पर देशवासियों का साथ मांगा है। ये बातें हैं- घर के बुजुर्गों का अतिरिक्त ध्यान रखें। लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें। इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय के निर्देश मानें। आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें। गरीबों की देखभाल करें। किसी भी गरीब को भूखा न सोने दें। किसी को नौकरी से न निकालें। स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी और जंग में लगे कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करें।