कांग्रेस ने हरियाणा में मिली हार पर शुरू किया मंथन, खड़गे ने मांगी बूथ वार रिपोर्ट
हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली अप्रत्याशित हार को लेकर कांग्रेस ने अब मंथन शुरू कर दिया है। इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्य शाखा से बूथ वार रिपोर्ट मांगी है। इस रिपोर्ट के विश्लेषण के बाद पार्टी आगे की योजना तैयार करेगी। खड़गे का कहना है कि पूरा देश और भाजपा नेता खुद बोल रहे थे कि कांग्रेस को जीत मिलेगी, लेकिन फिर भी उसे हार मिली है। ऐसे में इसकी सच्चाई पता लगाना जरूरी है।
विश्लेषण के बाद किया जाएगा आगे का फैसला- खड़गे
PTI के मुताबिक, खड़गे ने कहा, "हम चुनाव के परिणाम का विश्लेषण कर रहे हैं। राहुल गांधी और अन्य नेताओं के साथ मैंने चुनाव पर चर्चा के लिए बैठक की है और हम बूथ वार रिपोर्ट हासिल कर रहे हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद उसका विश्लेषण किया जाएगा और उसके बाद हम आगे की कार्रवाई का फैसला करेंगे।" हालांकि, उन्होंने हरियाणा चुनाव के परिणाम का असर महराष्ट्र और झारखंड के चुनाव पर पड़ने से इनकार कर दिया।
खरगे बोले- 50-50 भी होता तो समझ सकते थे
खड़गे ने कहा, "एक चुनाव परिणाम का दूसरे राज्य के चुनाव पर असर नहीं पड़ेगा, लेकिन सवाल यह है कि लोगों के हमारे पक्ष में होने के बाद भी नतीजे ऐसे क्यों आए? अगर बात 50-50 भी होती तो समझ सकते थे, लेकिन हरियाणा को लेकर तो सभी कह रहे थे की नतीजे हमारे पक्ष में होंगे। इसलिए इसके पीछे की असली वजह को जानना जरूरी है।" उन्होंने चुनाव प्रक्रिया पर संदेह के सवाल पर टिप्पणी से इनकार कर दिया।
हरियाणा में भाजपा ने पलट दिया खेल
बता दें कि 8 अक्टूबर को सामने आए हरियाणा चुनाव के परिणाम में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। चुनाव में कांग्रेस को केवल 37 सीटें मिली हैं, जबकि सत्ताधारी दल भाजपा 48 सीट जीतकर बहुमत हासिल करने में सफल रही है। बड़ी बात यह है कि मतदान के बाद जारी हुए सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस के 49-55 सीटें जीतने और भाजपा को 26-32 सीटें ही जीतने का अनुमान लगाया गया था, लेकिन नतीजे बिल्कुल उलट आए हैं।