केंद्र के अध्यादेश पर AAP की धमकी पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने दिया ये जवाब
क्या है खबर?
बिहार में विपक्षी पार्टियों की बैठक शुरू होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्रीय अध्यादेश को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) की धमकी का जवाब दिया।
खड़गे ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस पर निर्णय संसद शुरू होने से पहले लिया जाएगा।
बैठक से पहले खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पटना स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया।
जवाब
क्या बोले खड़गे?
खड़गे ने अध्यादेश पर कहा, "संसद शुरू होने से पहले सभी दल तय करते हैं कि उन्हें किन मुद्दों पर मिलकर काम करना है। वे (AAP) इसे जानते हैं और उनके नेता हमारी सर्वदलीय बैठकों में भी आते हैं। अभी कुछ भी कहने के बजाय हम संसद शुरू होने से पहले निर्णय लेंगे।"
रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्रीय अध्यादेश पर AAP ने कहा है कि अगर कांग्रेस इस पर समर्थन नहीं देगी तो वे विपक्ष की बैठक का बहिष्कार करेंगे।