कांग्रेस सांसद डीके सुरेश के बयान पर मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- देश तोड़ने की बात बर्दाश्त नहीं
कांग्रेस के लोकसभा सांसद डीके सुरेश के दक्षिण भारत के लिए अलग देश वाले बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सफाई दी है। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खड़गे ने कहा, "एक तो वह सदस्य नहीं हैं। दूसरा, वह कह रहे हैं कि उन्होंने ऐसा नहीं कहा। अगर कहा है तो विशेषाधिकार समिति को भेजें, वो अपना काम करेगी। अगर किसी ने देश को तोड़ने की बात की तो बर्दाश्त नहीं करेंगे, चाहें किसी पार्टी का हो।"
कश्मीर से कन्याकुमारी तक हम एक हैं- खड़गे
खड़गे ने आगे कहा, "इस देश की एकता रखने के लिए कोई कहे या न कहे लेकिन मैं कहूंगा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक हम एक हैं और एक देश रहेंगे। इसीलिए इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जी ने अपनी जान दी। ऐसी पार्टी कभी देश तोड़ने की बात नहीं करेगी और न देश को अलग बनाने की बात करेगी। हम कभी इसे सहन नहीं करेंगे, लेकिन जो चीज उन्होंने नहीं कही, उसे यहां दोहराना ठीक नहीं।"
क्या बोले थे कांग्रेस सांसद डीके सुरेश?
बेंगलुरु ग्रामीण से कांग्रेस के सांसद डीके सुरेश ने बजट पर राय देते हुए गुरुवार को कहा था कि केंद्र दक्षिण भारत के राज्यों को पर्याप्त धन जारी नहीं कर रहा और इससे अलग देश की मांग करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचेगा।