पहली बार किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आईं मायावती, लोकसभा चुनाव से पहले खोला ट्विटर अकाउंट
अब तक सोशल मीडिया के किसी भी माध्यम से पूरी तरह दूरी बनाकर रखने वाली बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने अब ट्विटर पर आने का फैसला किया है। वह अब ट्विटर के माध्यम से देश-विदेश के विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखेंगी। लोकसभा चुनाव से पहले मायावती के इस कदम को युवाओं से जुड़ने और राजनीति में संवाद के आधुनिक तरीकों को अपनाने की पहल के तौर पर देखा जा रहा है।
बसपा ने जारी की प्रेस रिलीज
ट्विटर पर मायावती का अकाउंट @SushriMayawati हैंडल से है। अकाउंट प्रोफाइल में उनका पता लखनऊ के 9, मॉल एवेन्यू का है, जहां उनका घर है। बसपा का सेंट्रल कैंप कार्यालय भी यही से चलाया जाता है। अपने अध्यक्ष के ट्विटर से जुड़ने पर बसपा ने प्रेस रिलीज जारी की है और इसमें सारी जानकारियां दी गई हैं। इसमें कहा गया है कि मायावती ने पहली बार ट्विटर के जरिए लोगों से संवाद करने का फैसला किया है।
बसपा की प्रेस रिलीज
तेजस्वी यादव ने किया स्वागत
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने मायावती का ट्विटर पर स्वागत किया है। अगर उनके ट्वीट में लिखी बातों की माने तो उन्होंने ही मायावती को ट्विटर पर आने की सलाह दी थी। लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी ने मायावती को बधाई देते हुए लिखा है, 'आपको यहां देखकर खुशी हुई। मुझे खुशी है कि आपने ट्विटर से जुड़ने के मेरे अनुरोध का सम्मान किया, जो मैंने लखनऊ में 13 जनवरी को हमारी मुलाकात के दौरान किया था।'
तेजस्वी यादव ने दी शुभकामनाएं
किसी भी नेता को नहीं किया अब तक फॉलो
मायावती का यह ट्विटर अकाउंट अक्टूबर 2018 में बनाया गया था, लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा अब की गई है। उन्होंने अभी तक किसी भी नेता को फॉलो नहीं किया है। अभी तक उनके 15,000 से ज़्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं। मायावती मीडिया-सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखने के लिए जानी जाती हैं और किसी भी मुद्दे पर उनकी राय के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का इंतजार करना पड़ता है। उनके ट्विटर पर आने के बाद अब मीडिया को आसानी होगी।