हरियाणा: भाजपा ने विनेश फोगाट के खिलाफ जुलाना से कैप्टन योगेश बैरागी को दिया टिकट
हरियाणा के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। इसमें 21 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा है। पहली सूची में 67 उम्मीदवारों के नाम थे। भाजपा ने दूसरी सूची में गनौर से मौजूदा विधायक निर्मल रानी का टिकट काट दिया। उनकी जगह देवेंद्र कौशिक को मैदान में उतारा गया है। राई से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली को टिकट न देकर कृष्णा गहलावत को उम्मीदवार बनाया गया है।
भाजपा की दूसरी सूची जारी
जुलाना में विनेश फोगाट को टक्कर देंगे बैरागी
पटौती से मौजूदा भाजपा विधायक सत्य प्रकाश को टिकट न देकर बिमला चौधरी को टिकट दिया गया है। बधखल से सीमा त्रिखा का टिकट काटा गया है और उनकी जगह धनेश अधलखा बधखल को टिकट दिया गया है। जुलाना में कड़ी लड़ाई देखने को मिलेगी। यहां भाजपा ने कैप्टन योगेश बैरागी को टिकट देकर मैदान में उतारा है। उनका सामना कांग्रेस की उम्मीदवार और कुश्ती पहलवान विनेश फोगाट से होगा।