Page Loader
उत्तर प्रदेश: मंत्री के संबोधन के दौरान माइक से "लड़ते" रहे भाजपा विधायक, देखें वीडियो
उत्तर प्रदेश के सम्मान समारोह में माइक से खेलते भाजपा विधायक का वीडियो वायरल (तस्वीर: ट्विटर/@VijayLaxmiMLA)

उत्तर प्रदेश: मंत्री के संबोधन के दौरान माइक से "लड़ते" रहे भाजपा विधायक, देखें वीडियो

लेखन गजेंद्र
Jun 19, 2023
06:32 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीण विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम के भाषण के बीच भाजपा विधायक माइक से खेलते दिख रहे हैं। वीडियो माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएड के मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह का है। इसमें विद्यार्थियों को टैबलेट और सम्मान राशि वितरित की गई। वीडियो में बरहज विधायक दीपक मिश्रा शाका अपने मुंह से माइक को ऊपर-नीचे करते दिख रहे हैं।

गंभीरता

सोशल मीडिया पर बन रहा मजाक

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद विधायक शाका का काफी मजाक बन रहा है। एक यूजर ने ट्वीट किया, 'मंत्री जी बोलती रहीं, विधायक जी माइक से लड़ते रहे। शायद विधायक जी को बोलने का मौका नहीं मिल पाया।' बता दें कि कार्यक्रम में करीब 20 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इनको 21,000 रुपये सम्मान स्वरूप दिए गए। इस मौके पर जिले के अधिकारी और मेधावियों के अभिभावक भी मौजूद रहे।

ट्विटर पोस्ट

विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल