लखनऊ: 'द केरल स्टोरी' पर भाजपा का विवादित बैनर, विपक्ष को आतंकवादी से निर्देश लेते दिखाया
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 'द केरल स्टोरी' फिल्म के समर्थन में भाजपा के प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्रा ने एक बैनर लगाया है, जिसमें विपक्षी नेताओं को आतंकी से फोन पर निर्देश लेते हुए दिखाया गया है। बैनर में एक नकाबपोश आतंकी के साथ ममता बनर्जी, राहुल गांधी, अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी की तस्वीर लगी हुई हैं और ये सब फोन पर बात करते दिख रहे हैं। उनके सामने कुछ संवाद लिखे हुए हैं।
विपक्षी नेताओं के संवाद में क्या दिखाया?
तस्वीर में आतंकी कह रहा, 'शार्गिदों, इन काफिरों की फिल्म को किसी तरह बैन करवाओ।' इस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कहती हैं, 'आका, मैंने बंगाल में फिल्म बैन कर दी।' कांग्रेस नेता राहुल गांधी कह रहे हैं, 'जी सर, मैं अपनी पूरी कोशिश कर रहा हूं।' समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "आका, विरोध तो कर रहा हूं, लेकिन बुलडोजर से डरता हूं।" ओवैसी कह रहे हैं, "हुजूर, न सरकार सुन रही, न अदालत।"