Page Loader
लखनऊ: मेयर सीट के लिए भाजपा में परिवारवाद हावी, परिजनों को टिकट दिलाना चाहते हैं नेता
लखनऊ में मेयर चुनाव के लिए भाजपा में परिवारवाद हावी

लखनऊ: मेयर सीट के लिए भाजपा में परिवारवाद हावी, परिजनों को टिकट दिलाना चाहते हैं नेता

लेखन गजेंद्र
Apr 12, 2023
02:04 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की घोषणा हो चुकी है और सबसे अधिक नजर लखनऊ की मेयर सीट पर है, जो इस बार फिर महिलाओं के लिए आरक्षित है। इसके लिए भाजपा में पूर्व मंत्री से लेकर मौजूदा मंत्री और विधायक अपने परिवार के सदस्यों को टिकट दिलाने के लिए लाइन में हैं। इनमें उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी शामिल हैं। पाठक अपनी पत्नी नम्रता और शर्मा अपनी पत्नी जयलक्ष्मी को टिकट दिलाना चाहते हैं।

टिकट

लखनऊ में ये नाम हैं चर्चा में

मौजूदा भाजपा मेयर संयुक्ता भाटिया दोबारा मैदान में उतरना चाह रही हैं, लेकिन उम्र को देखते हुए पुत्र वधु रेशु भाटिया के लिए जोर आजमाइश कर रही हैं। इसके अलावा मंत्री नंदगोपाल नंदी और लखनऊ उत्तर से विधायक नीरज बोरा भी अपनी पत्नियों के लिए दौड़ लगा रहे हैं। पूर्व मेयर अखिलेश दास की पत्नी अलका दास भी इस लाइन में हैं। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पुत्र वधु अर्पणा यादव के नाम की भी चर्चा है।