
भाजपा का आरोप- लोगों को गुमराह करने के लिए फर्जी कॉल कर रहे केजरीवाल, ऑडियो जारी
क्या है खबर?
दिल्ली में वोटर लिस्ट को लेकर पिछले कई दिन से आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है।
अब भाजपा ने AAP पर आरोप लगाया है कि केजरीवाल की पार्टी दिल्ली के लोगों के पास फर्जी फोन कॉल कर बता रही है कि उनके नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं।
भाजपा ने इस आरोप की पुष्टि के लिए एक ऑडियो टेप भी जारी किया है।
कार्रवाई की मांग
भाजपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान की मांग की
ऑडियो में फोन करने वाला व्यक्ति खुद को AAP से बताते हुए दावा कर रहा है कि भाजपा ने वोटर लिस्ट से 30 लाख लोगों के नाम हटवा दिए हैं।
जब वोटर पूछता है कि उनको नाम कटने वाली लिस्ट उनको कहां से मिली तो कॉलर कहता है कि वह इसकी जानकारी नहीं दे सकता।
भाजपा का दावा है कि यह ऑडियो उनके शुभचिंतक ने रिकॉर्ड किया है। भाजपा ने मांग की कि चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए।
ट्विटर पोस्ट
भाजपा ने जारी किया ऑ़डियो टेप
This call was recorded by one of our well wishers. Several people in Delhi have received such misleading calls.
— BJP (@BJP4India) February 11, 2019
EC must take note of this gross violation by AAP and Shri Arvind Kejriwal.
If anyone of you have also received such calls, do write in. #KejriwalMakingFakeCalls pic.twitter.com/i5nVp2TfAE
स्पष्टीकरण
चुनाव आयोग ने लोगों को चेताया
इससे पहले शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री विजय गोयल के नेतृत्व में भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से केजरीवाल के वोटर लिस्ट से 30 लाख नाम गायब होने के दावे पर स्पष्टीकरण देने की मांग की थी।
रविवार को चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस से वोटर को ऐसे फर्जी कॉल करने वाले लोगों के खिलाफ जरूरी कार्रवाई करने को कहा है।
चुनाव आयुक्त ने लोगों से भी ऐसी कॉल्स के प्रति सावधान रहने को कहा है।
जानकारी
चुनाव आयोग की सफाई
चुनाव आयोग ने इस मामले में प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि केवल इलेक्ट्रोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर ही वोटर लिस्ट से नाम हटा और जोड़ सकता है। यह प्रेस रिलीज नीचे देख सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
चुनाव आयोग का स्पष्टीकरण
Press Release-10.02.2019 pic.twitter.com/unDgCmFwkv
— CEO, Delhi Office (@CeodelhiOffice) February 10, 2019
मांग
भाजपा ने मांगा इस्तीफा
चुनाव आयोग के इस बयान के बाद केजरीवाल ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।
उन्होंने लिखा कि भारत के लोकतंत्र के लिए चुनाव आयोग एक महत्वपूर्ण संस्थान हैं। किसी भी कीमत पर इसकी निष्पक्षता और विश्वसनीयता की रक्षा की जानी चाहिए। चुनाव आयोग की किसी पार्टी का एजेंट नहीं बनने देना चाहिए।
वहीं भाजपा ने चुनाव आयुक्त की प्रेस रिलीज के बाद केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की है।
ट्विटर पोस्ट
केजरीवाल की प्रतिक्रिया
Incumbents come n go. EC is too precious an institution for Indian democracy. EC’s integrity n credibility ought to be protected. EC must not be allowed to become agent of a political party https://t.co/wBQQYVEK9M
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 9, 2019