भाजपा का आरोप- लोगों को गुमराह करने के लिए फर्जी कॉल कर रहे केजरीवाल, ऑडियो जारी
दिल्ली में वोटर लिस्ट को लेकर पिछले कई दिन से आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। अब भाजपा ने AAP पर आरोप लगाया है कि केजरीवाल की पार्टी दिल्ली के लोगों के पास फर्जी फोन कॉल कर बता रही है कि उनके नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं। भाजपा ने इस आरोप की पुष्टि के लिए एक ऑडियो टेप भी जारी किया है।
भाजपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान की मांग की
ऑडियो में फोन करने वाला व्यक्ति खुद को AAP से बताते हुए दावा कर रहा है कि भाजपा ने वोटर लिस्ट से 30 लाख लोगों के नाम हटवा दिए हैं। जब वोटर पूछता है कि उनको नाम कटने वाली लिस्ट उनको कहां से मिली तो कॉलर कहता है कि वह इसकी जानकारी नहीं दे सकता। भाजपा का दावा है कि यह ऑडियो उनके शुभचिंतक ने रिकॉर्ड किया है। भाजपा ने मांग की कि चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए।
भाजपा ने जारी किया ऑ़डियो टेप
चुनाव आयोग ने लोगों को चेताया
इससे पहले शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री विजय गोयल के नेतृत्व में भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से केजरीवाल के वोटर लिस्ट से 30 लाख नाम गायब होने के दावे पर स्पष्टीकरण देने की मांग की थी। रविवार को चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस से वोटर को ऐसे फर्जी कॉल करने वाले लोगों के खिलाफ जरूरी कार्रवाई करने को कहा है। चुनाव आयुक्त ने लोगों से भी ऐसी कॉल्स के प्रति सावधान रहने को कहा है।
चुनाव आयोग की सफाई
चुनाव आयोग ने इस मामले में प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि केवल इलेक्ट्रोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर ही वोटर लिस्ट से नाम हटा और जोड़ सकता है। यह प्रेस रिलीज नीचे देख सकते हैं।
चुनाव आयोग का स्पष्टीकरण
भाजपा ने मांगा इस्तीफा
चुनाव आयोग के इस बयान के बाद केजरीवाल ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। उन्होंने लिखा कि भारत के लोकतंत्र के लिए चुनाव आयोग एक महत्वपूर्ण संस्थान हैं। किसी भी कीमत पर इसकी निष्पक्षता और विश्वसनीयता की रक्षा की जानी चाहिए। चुनाव आयोग की किसी पार्टी का एजेंट नहीं बनने देना चाहिए। वहीं भाजपा ने चुनाव आयुक्त की प्रेस रिलीज के बाद केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की है।