'एक देश एक चुनाव' के बहाने तेजस्वी यादव ने बताया देश का भविष्य, जानिए क्या कहा
लोकसभा में मंगलवार को 'एक देश एक चुनाव' विधेयक को पेश करने की अनुमति मिल गई है। अब इसे संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के पास विस्तृत चर्चा के लिए भेजा जाएगा। इस बीच बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मधेपुरा में 'एक देश एक चुनाव' विधेयक को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, "ये विधेयक संविधानिक ढांचे पर प्रहार है। इससे राज्य के मुद्दे गौड़ हो जाएंगे क्योंकि राज्य का चुनाव क्षेत्रीय मुद्दों पर होता है।"
RSS का एजेंडा लागू कर रहा केंद्र- तेजस्वी
तेजस्वी ने आगे कहा, "ये लोग (भाजपा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का एजेंडा लागू करना चाहते हैं। इसलिए हम कहते हैं कि ये संविधान विरोधी हैं। आगे ये 'एक देश एक पार्टी', फिर 'एक देश एक नेता' की बात करेंगे। इसका क्या मतलब हुआ। बाद में पता चलेगा कि विधानसभा चुनाव की भी जरूरत नहीं। ये भाजपा के लोग वास्तविक मुद्दों पर बात नहीं करते। कह रहे हैं कि खर्चा बचेगा, लेकिन प्रधानमंत्री विज्ञापन पर कितना खर्च कर रहे हैं?"