
बिहार: 4 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच साझा कर सकते हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
क्या है खबर?
उत्तर भारत की भीषण सर्दी में भी सियासी हलचल ने गर्माहट पैदा कर दी है। बिहार में नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के बीच अंदरखाने चल रही नूरा-कुश्ती के बीच एक बड़ी खबर आई है।
इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, 4 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में नीतीश कुमार भी शामिल हो सकते हैं और प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करेंगे।
यह रैली बेतिया में होनी है।
संभावना
नीतीश ने झारखंड जाने का कार्यक्रम रद्द किया
रिपोर्ट के मुताबिक, नीतीश 4 फरवरी को झारखंड जाने वाले थे, लेकिन अब उन्होंने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है। वह बिहार में ही रहेंगे।
खबर आई है कि नीतीश जनता दल यूनाइटेड (JDU) के बड़े नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। दूसरी तरफ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और अश्विनी चौबे दिल्ली रवाना हो गए हैं।
बता दें कि नीतीश ने बिहार की कैबिनेट बैठक भी मात्र 10 मिनट में खत्म कर दी थी।
राजनीति
भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने दी नीतीश के शामिल होने को मंजूरी- रिपोर्ट
एक रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा के शीर्ष नेताओं ने नीतीश को पार्टी में शामिल होने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। हालांकि, नीतीश मुख्यमंत्री पद चाहते हैं, जिसे लेकर भाजपा के भीतर ही कुछ असहमति जताई जा रही है।
दूसरी ओर RJD और कांग्रेस भी नीतीश को मनाने की कोशिश में जुटे हैं। सूत्रों के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव ने नीतीश से फोन पर बात की है। कांग्रेस भी उन्हें अपनी यात्रा में बुलाने की कशिश कर रही है।