Page Loader
बिहार: जीतनराम मांझी पर बरस पड़े नीतीश कुमार, बोले- ये मेरी मूर्खता से बना मुख्यमंत्री
बिहार विधानसभा में जीतनराम मांझी पर नाराज हुए नीतीश कुमार

बिहार: जीतनराम मांझी पर बरस पड़े नीतीश कुमार, बोले- ये मेरी मूर्खता से बना मुख्यमंत्री

लेखन गजेंद्र
Nov 09, 2023
04:49 pm

क्या है खबर?

बिहार की विधानसभा में जातिगत जनगणना और आरक्षण का दायरा बढ़ाने को लेकर गुरुवार को हुई चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी पर बरस पड़े। नीतीश कुमार गुस्से में मांझी को बोले, "इनको कुछ आइडिया है। ये तो मेरी गलती है कि इस आदमी को बना दिया था मुख्यमंत्री। कोई सेंस नहीं है इसको। ऐसे ही बोलते रहता है, कोई मतलब नहीं है। हम कह रहे थे कि आप (भाजपा) लोगों के साथ रहिए।"

तकरार

और क्या बोले नीतीश कुमार?

नीतीश आगे बोले, "ये (मांझी) भाग के पार्टी में चला आया था, हम डांट के भगा दिए कि उधर रहिए। 2013 में जब आप लोगों (भाजपा) को छोड़ दिए तो अकेले थे। हम इसको (मांझी) बना दिए। पार्टी के लोग 2 महीने में कहने लगे गड़बड़ है इसको हटाइए और अंत में हम फिर बन गए। ये कहता है कि मुख्यमंत्री था, ये तो मेरी मूर्खता से मुख्यमंत्री बना।" बता दें, मांझी जातिगत जनगणना पर सवाल उठा रहे थे।

ट्विटर पोस्ट

सुनिए, विधानसभा में क्या बोले नीतीश