आतंकी गतिविधियों का अड्डा बन गया है बेंगलुरू- भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या
भाजपा सासंद तेजस्वी सूर्या ने रविवार को दावा किया कि बेंगलुरू आतंकी गतिविधियों का अड्डा बन गया है। सूर्या ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर बेंगलुरू में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के स्थायी ऑफिस खोलने की मांग की है। भाजपा के युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनने के एक दिन बाद सूर्या ने कहा कि भारत की सिलिकॉन वैली कहे जाने वाले बेंगलुरू में हालिया दिनों में कई आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ है।
गृह मंत्री ने दिया NIA ऑफिस खोलने का भरोसा- सूर्या
सूर्या ने कहा कि उन्होंने दो दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान कर्नाटक से आतंकी गतिविधियों को खत्म करने के लिए बेंगलुरू में पर्याप्त स्टाफ के साथ NIA का दफ्तर खोलने की मांग की। उन्होंने आगे कहा, "गृह मंत्री ने भरोसा दिया है कि वो अधिकारियों को बेंगलुरू में SP रैंक के अधिकारी के नेतृत्व वाला NIA का एक स्थायी स्टेशन खोलने का आदेश देंगे।"
बेंगलुरू को आतंकी गतिविधियों से बचाना जरूरी- सूर्या
बेंगलुरू दक्षिण से लोकसभा सांसद सूर्या ने कहा, "बेंगलुरू आतंकी गतिविधियों का अड्डा बन गया है। शहर में जांच एजेंसियों द्वारा की गई गिरफ्तारियां और स्लीपर सेल के पर्दाफाश से यह बात साबित होती है।" उन्होंने कहा कि आतंकी समूह शहर को आतंकी गतिविधियों के लिए 'इनक्यूबेशन सेंटर' के तौर पर इस्तेमाल करना चाहते हैं। सूर्या ने आगे कहा कि बेंगलुरू दक्षिण भारत का वित्त केंद्र है। इसे आतंकियों और भारत-विरोधी संगठनों से बचाना जरूरी है।
इंफ्रास्ट्रक्चर और मानव संसाधन की कमी से जूझ रही NIA- सूर्या
तेजस्वी सूर्या ने कहा कि यह चिंता की बात है कि पिछले महीने शहर में हुई हिंसा की जांच में पता चला कि कई आतंकी संगठन भारत-विरोधी गतिविधियां चलाने के लिए बेंगलुरू को इनक्यूबेशन सेंटर के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। लोकसभा सांसद ने कहा कि ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि NIA के पास जांच के लिए पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर और मानव संसाधन नहीं है। एजेंसी कर्मचारियों की तंगी से जूझ रही है और बेंगलुरू में इसका सिर्फ कैंप ऑफिस है।
किस हिंसा का जिक्र कर रहे सूर्या?
बीते महीने बेंगलुरू के पुलिकेशिनगर के कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे ने कथित तौर पर फेसबुक पर एक 'आपत्तिजनक' पोस्ट डाली थी। इसके विरोध में भारी संख्या में लोग पुलिस थाने और विधायक के घर के बार पहुंच गए और पोस्ट करने वाले युवक पर कार्रवाई की मांग की। थोड़ी देर बाद भीड़ हिंसक हो गई और जमकर उत्पात मचाया। स्थिति नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी।
बिहार जाकर युवा कार्यकर्ताओं से मिलेंगे सूर्या
वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा (BYJM) के प्रमुख के तौर पर नई जिम्मेदारी के बारे में सूर्या ने कहा कि वो सबसे पहले बिहार जाकर पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। बिहार में अगले महीने विधानसभा चुनाव होंगे।