Page Loader
AAP लोकसभा उम्मीदवार के बेटे का आरोप, टिकट के लिए केजरीवाल को दिए 6 करोड़ रुपये

AAP लोकसभा उम्मीदवार के बेटे का आरोप, टिकट के लिए केजरीवाल को दिए 6 करोड़ रुपये

May 11, 2019
04:07 pm

क्या है खबर?

पश्चिम दिल्ली से आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार बलबीर सिंह जाखड़ पर उनके बेटे ने बड़ा आरोप लगाया है। जाखड़ के बेटे उदय जाखड़ ने कहा, "मेरे पिता लगभग तीन महीने पहले राजनीति में आए थे। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को टिकट के लिए 6 करोड़ रुपये दिए थे। मेरे पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि उन्होंने टिकट के लिए पैसे दिए हैं।" चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी के लिए यह बड़ा झटका साबित हो सकता है।

जानकारी

AAP के लिए मुश्किलें

दिल्ली में 12 मई को मतदान होना है। मतदान से एक दिन पहले ऐसा वीडियो आम आदमी पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। हालांकि, बलबीर जाखड़ ने इन आरोपों को खारिज किया है।

आरोप

उदय का आरोप- पढ़ाई के लिए नहीं दिये पैसे

बलबीर के बेटे उदय ने बताया कि उनके पिता ने खुद उन्हें यह बात बताई थी। उदय ने अपने पिता को ऐसा करने से मना भी किया था। उदय की मानें तो पिता बलबीर ने उन्हें पढ़ाई के लिए पैसे देने से मना कर दिया था और टिकट के लिए केजरीवाल को पैसे दे दिए। उदय ने AAP को चुनौती देते हुए कहा कि वह सबूत दिखाएं कि उनके पिता पहले से AAP या अन्ना आंदोलन से जुड़े थे।

आरोप

केजरीवाल और गोपाल राय को दिए 6 करोड़ रुपये

उदय ने मीडिया के सामने आकर अपने पिता पर आरोप लगाने के दौरान कहा, "मुझे नहीं पता कि इस इंटरव्यू के बाद मेरे साथ क्या होगा। मुझे घर में घुसने दिया जाएगा या नहीं। लेकिन भारत का नागरिक होने के नाते यह मेरा दायित्व है कि कुछ सच सबके सामने आएं।" उदय ने दावा किया कि उनके पिता ने जनवरी में AAP जॉइन की थी। टिकट के लिए उन्होंने केजरीवाल और गोपाल राय को 6 करोड़ रुपये दिए थे।

आरोप

सिख दंगों के दोषियों को बाहर निकालने को थे तैयार- उदय का आरोप

उदय ने अपने पिता बलबीर पर एक और बड़ा आरोप भी लगाया है। उदय ने कहा कि उनके पिता यह पैसा सिख दंगों में सजा पाए कांग्रेस नेता सज्जन कुमार और यशपाल को बाहर निकालने के लिए भी इस्तेमाल करने को तैयार थे। बता दें कि सज्जन कुमार को उम्रकैद और यशपाल को फांसी की सजा सुनाई गई है। उदय ने आगे कहा कि उन्हें नहीं पता कि इस वीडियो के बाद उन्हें घर में घुसने दिया जाएगा या नहीं।

जानकारी

बलबीर सिंह जाखड़ से अलग रहता है उनका बेटा

बलबीर सिंह ने अपने बेटे को आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें ऐसी बातों पर हैरानी नहीं होती। उन्होंने कहा कि वो अपने बेटे उदय से अलग रहते हैं। बलबीर सिंह के सामने भाजपा के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के महाबल मिश्र हैं।

ट्विटर पोस्ट

उदय जाखड़ का वीडियो