अरविंद केजरीवाल का दावा, कुछ दिन में मनीष सिसोदिया के घर पर पड़ेगा CBI का छापा
क्या है खबर?
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर दावा किया है।
सोमवार को केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, 'मैंने कुछ दिन पहले बोला था कि दिल्ली मुख्यमंत्री आतिशी जी को गिरफ्तार किया जाएगा और AAP के कुछ नेताओं पर रेड होगी। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक मनीष सिसोदिया जी के घर अगले कुछ दिनों में CBI की रेड होगी।'
दावा
आगे क्या बोले केजरीवाल?
केजरीवाल ने आगे लिखा, 'भाजपा दिल्ली चुनाव हार रही है। ये गिरफ्तारियां और रेड उनकी बौखलाहट का नतीजा है। अभी तक इन्हें हमारे ख़िलाफ़ कुछ नहीं मिला, आगे भी कुछ नहीं मिलेगा। AAP एक कट्टर ईमानदार पार्टी है।'
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा इस महीने के अंत तक हो सकती है, जिसको लेकर कांग्रेस, AAP और भाजपा ने एक-दूसरी पार्टी को घेरना शुरू कर दिया है।
केजरीवाल इससे पहले आतिशी की गिरफ्तारी का दावा कर चुके हैं।
ट्विटर पोस्ट
पढ़िए, केजरीवाल ने क्या लिखा
मैंने कुछ दिन पहले बोला था कि दिल्ली CM आतिशी जी को गिरफ्तार किया जाएगा और “आप” के कुछ नेताओं पर रेड होगी।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 6, 2025
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक मनीष सिसोदिया जी के घर अगले कुछ दिनों में सीबीआई रेड होगी।
बीजेपी दिल्ली चुनाव हार रही है। ये गिरफ्तारियां और रेड उनकी बौखलाहट का नतीजा है।…