केजरीवाल का प्रधानमंत्री पर हमला, हिंदुस्तान नहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की तरह पेश आते हैं मोदी
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू अपने राज्य के लिए विशेष दर्जे की मांग को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में धरना कर रहे हैं। धरने के बहाने विपक्ष को मोदी सरकार को घेरने का एक और मौका मिल गया है। नायडू को राहुल गांधी और केजरीवाल समेत कई बड़े नेताओं ने समर्थन दिया है। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि मोदी ऐसे पेश आते हैं जैसे वह भारत के नहीं बल्कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री है।
'मोदी झूठ बोलने के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध'
नायडू को समर्थन देने पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, "यह दुखद है कि नायडू को धरना करना पड़ रहा है और यह हमारे देश के संघीय व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़े करता है। प्रधानमंत्री ने कम से कम 3 बार ऐलान किया था कि वह आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देंगे।" उन्होंने कहा कि मोदी झूठ बोलने के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं और वह जो कुछ भी कहते हैं उसको कभी पूरा नहीं करते।
'भाजपा नहीं पूरे देश के प्रधानमंत्री'
केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह ने तो एक बार कहा भी था कि वो जो कुछ भी कहते हैं, वो सब जुमले होते हैं। उन्होंने कहा, "हम प्रधानमंत्री को कहना चाहते हैं कि वह भाजपा के प्रधानमंत्री नहीं हैं, वो इस देश के लोगों के प्रधानमंत्री हैं। चुनाव में किसी ने किसी को भी वोट दिया हो, लेकेिन चुनाव जीतने के बाद जब कोई प्रधानमंत्री बनता है तो पूरे देश का प्रधानमंत्री बनता है, किसी एक पार्टी का नहीं।"
'पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की तरह पेश आते हैं मोदी'
केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री विपक्षी राज्यों की सरकारों से ऐसे पेश आते हैं जैसे वह हिंदुस्तान के नहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं। मोदी सरकार के साथ अपने टकराव पर उन्होंने कहा कि मोदी ने दिल्ली की एंटी-करप्शन ब्रांच पर अर्ध सैनिक बल भेज कर कब्जा कर लिया, उनके ऊपर ऐसे फोर्सेस भेजी जैसे पाकिस्तान ने दिल्ली के ऊपर कब्जा कर लिया हो। मंच पर उनके साथ आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी मौजूद थे।
केजरीवाल का पूरा भाषण
ममता बनर्जी को किया सलाम
हालिया ममता बनर्जी और केंद्र सरकार के टकराव पर भी बोलते हुए केजरीवाल ने कहा, "जिस तरीके से कोलकाता के पुलिस कमिश्नर के घर 40 CBI अफसरों को भेजा गया, मैं सलाम करता हूं ममता दीदी जिन्होंने मोदी के अफसरों को खदेड़ कर भगा दिया।" उन्होंने इस दौरान आरोप लगाया कि मोदी इसके जरिए पूरे देश के अफसरों को संदेश देना चाहते थे कि राज्य सरकार की सेवा छोड़ केंद्र सरकार के लिए काम करें।
मोदी-शाह दोबारा आए तो नहीं बचेगा देश
केजरीवाल ने आने वाले लोकसभा चुनाव पर कहा कि यह जनतंत्र और देश को बचाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि अगर मोदी और शाह की जोड़ी दोबारा सत्ता में आ गई तो ये देश नहीं बचने वाला। बता दें कि सोमवार सुबह मोदी सरकार पर आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने संबंधित वादे से मुकरने का आरोप लगाते हुए नायडू भूख हड़ताल पर बैठ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी राजधर्म का पालन नहीं कर रहे हैं।