LOADING...
अंकिता भंडारी हत्याकांड: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने कांग्रेस-AAP पर मानहानि मुकदमा ठोंका
उत्तराखंड में दुष्यंत कुमार गौतम का पुतला फूंका जा रहा है

अंकिता भंडारी हत्याकांड: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने कांग्रेस-AAP पर मानहानि मुकदमा ठोंका

लेखन गजेंद्र
Jan 06, 2026
02:03 pm

क्या है खबर?

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने 2022 के अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में उनको जोड़ने वाली पोस्ट को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ मानहानि मुकदमा दायर किया है। उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में मुकदमा दायर कर 2 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगने और विवादित पोस्ट हटाने को कहा है। बार एंड बेंच के मुताबिक, मामले की सुनवाई बुधवार को होने की संभावना है। मामले को लेकर पूरे उत्तराखंड में लोग सड़क पर उतरे हैं।

विवाद

क्या है दुष्यंत कुमार गौतम से जुड़ा विवाद?

हाल में भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की पत्नी उर्मिला सनावर ने आरोप लगाया कि अंकिता भंडारी से यौन संबंध बनाने की मांग करने वाला VIP एक वरिष्ठ नेता था। सनावर ने ऑडियो क्लिप जारी की, जिसमें राठौर को VIP की पहचान गौतम और अन्य वरिष्ठ पार्टी नेता के रूप में करते सुना गया। राठौर ने सनावर पर पार्टी को बदनाम करने का आरोप लगाया और ऑडियो क्लिप को AI जनरेटेड बताया। गौतम ने भी आरोपों का खंडन किया।

विरोध

गौतम ने अपनी याचिका में क्या कहा?

गौतम ने अपनी याचिका में कहा कि कथित पोस्ट को जानबूझकर गढ़ा और फैलाया गया था ताकि एक झूठी कहानी बनाई जा सके। उन्होंने कहा कि उनका नाम न तो आरोपी के रूप में है और न ही किसी जांच एजेंसी द्वारा उन्हें दोषी ठहराया गया है, फिर भी उन्हें इसमें जोड़ा जा रहा है। उन्होंने यह अभियान "फर्जी खबरों" के समान बताया, जिसका उद्देश्य राजनीतिक लाभ उठाना और उनकी सार्वजनिक छवि को अपूरणीय क्षति पहुंचाना है।

Advertisement

हत्याकांड

क्या है अंकिता भंडारी हत्याकांड?

उत्तराखंड के वनतारा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता (19) 18 सितंबर, 2022 को 3 लोगों के साथ ऋषिकेश गई और लापता हो गई। पांच दिन बाद उनका शव चिल्ला नहर से मिला। मुख्य आरोपी पुलकित आर्या भाजपा नेता विनोद आर्य का बेटा है। कोर्ट ने आर्य समेत मैनेजर सौरभ भास्कर और असिस्टेंट मैनेजर अंकित को हत्या का दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा दी। पुलकित ने रिसॉर्ट 'मेहमानों को विशेष सेवा' देने से मना करने पर अंकिता की हत्या की थी।

Advertisement