गृह मंत्रालय ने किया अमित शाह की कोरोना वायरस रिपोर्ट नेगेटिव आने का खंडन
गृह मंत्रालय ने गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना वायरस रिपोर्ट नेगेटिव आने की खबर का खंडन किया है। मंत्रालय ने कहा कि शाह का कोई नया टेस्ट नहीं किया गया है। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट कर उनके ठीक होने की जानकारी दी थी। अब तिवारी ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है। शाह को पिछले हफ्ते कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था और गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज किया चल रहा है।
कोरोना वायरस से संक्रमण के लक्षण दिखने के बाद अमित शाह ने कराया था टेस्ट
गृह मंत्री अमित शाह ने कोरोना वायरस से संक्रमण जैसे लक्षण दिखने के बाद टेस्ट कराया था और 2 अगस्त को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। शाह के लक्षण गंभीर नहीं थे, हालांकि डॉक्टरों की सलाह पर एहतियात के तौर पर उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सरकार में नंबर दो शाह मोदी सरकार के पहले ऐसे मंत्री थे जिसे कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। कई शीर्ष नेताओं ने उनके स्वस्थ होने की कामना की थी।
दिल्ली में स्थिति संभालने को आगे आए थे शाह
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण बिगड़ी स्थिति को संभालने के लिए अमित शाह आगे आए थे। सुप्रीम कोर्ट से कोरोना संक्रमितों के इलाज में लापरवाही को लेकर दिल्ली सरकार को फटकार लगने के बाद अमित शाह ने खुद बागडोर संभाली थी। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री, उप राज्यपाल और दूसरे बड़े अधिकारियों के साथ कई बैठकें की। वो अस्पतालों के दौरे पर भी गए थे। इसके बाद से दिल्ली में हालात काफी बेहतर हुए हैं।
अमित शाह के बाद संक्रमित पाए जा चुके हैं कई नेता
गौरतलब है कि अमित शाह के संक्रमित पाए जाने के बाद अगले दो-तीन में कई बड़े नेताओं को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। जिस दिन शाह को संक्रमित पाया गया, उसी दिन कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की भी कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद संक्रमित होने वाले देश के दूसरे मुख्यमंत्री थे। येदियुरप्पा की बेटी को भी संक्रमित पाया गया था।
इन नेताओं को भी पाया गया कोरोना से संक्रमित
इसके अलावा 2 अगस्त को ही उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। इसके एक दिन बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे और कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम को संक्रमित पाया गया। 4 अगस्त को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा नेता विपक्ष सिद्धारमैया को संक्रमित पाया गया। उन्हें भी डॉक्टर की सलाह पर एहतियातन अस्पताल में भर्ती कराता गया है।
कोरोना वायरस से हो चुकी है दो चुने हुए नेताओं की मौत
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से दो चुने हुए नेताओं की मौत भी हो चुकी है। रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कमल रानी वरुण ने संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया था। उन्हें 18 जुलाई को संक्रमित पाया गया था और वह पहले से ही डायबिटीज, हाइपरटेंशन और थायराइड जैसी बीमारियों से ग्रसित थीं। इससे पहले जून में तृणमूल कांग्रेस के विधायक तमोनश घोष को भी कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी थी।