
उत्तर प्रदेश: अखिलेश यादव ने शेयर किया जलभराव का फेक वीडियो, फैक्ट चेक में खुली पोल
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से गोरखपुर में जलभराव का वीडियो शेयर करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा, लेकिन वीडियो फैक्ट चेक में गलत साबित हुआ।
अखिलेश वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'गोरखपुर में निगम चुनाव से पहले ही पोल खुल गई। थोड़ी-सी बारिश में हर जगह जलभराव है। लोग कीचड़ से होकर वोट डालने जाएंगे। सत्ता के भ्रष्टाचार से नालियां गंदगी से भरी हैं।'
फैक्ट चेक
10 महीने पुराना मिला वीडियो
फैक्ट चेक करने वाली संस्था डिजिटल फॉरेंसिक रिसर्च एंड एनालिटिक सेंटर (DFRAC) ने बताया कि उन्होंने वीडियो की पड़ताल के लिए उसे रिवर्स किया और अलग-अलग एंगल से ढूंढा। यह वीडियो NBT के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था, जो 10 महीने पुराना है।
संस्था के मुताबिक, पड़ताल में पता चला कि अखिलेश द्वारा शेयर किया गया वीडियो पुराना है और गलत है।
यह वीडियो उत्तर प्रदेश नगर निगम चुनाव के प्रथम चरण मतदान से पहले सामने आया था।
ट्विटर पोस्ट
फैक्ट चेक में सामने आई वीडियो की सच्चाई
1/n @yadavakhilesh ने उत्तर प्रदेश में जलभराव का भ्रामक वीडियो किया शेयर- फैक्ट चेक में खुलीदावों की पोलhttps://t.co/O9Mlqe7uce
— DFRAC (@DFRAC_org) May 5, 2023