
आजमगढ़ में अखिलेश यादव की सुरक्षा में चूक, बैरीकेडिंग फांदकर एक युवक मंच के पास पहुंचा
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है। आजमगढ़ में पार्टी कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान एक युवक दर्शक दीर्घा की बैरिकेडिंग को फांदकर मंच तक पहुंच गया। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे हटाने की कोशिश की तो वह वहीं चौकड़ी जमाकर बैठ गया और बाद में लेट गया। बड़ी मुश्किल से उसे हटाकर बाहर किया गया।
सुरक्षा
मंच पर मौजूद नहीं थे अखिलेश
जब यह वाकया हुआ, तब अखिलेश मंच पर नहीं थे, लेकिन पार्टी के सभी प्रमुख नेता मंच पर बैठे हुए थे। पार्टी के लोगों ने इसे खराब प्रशासनिक व्यवस्था का उदाहरण बताया है। बता दें कि अखिलेश लखनऊ और सैफई के बाद अब आजमगढ़ में अपना नया कार्यालय और आवास का उद्घाटन कर रहे हैं। लखनऊ से मध्य उत्तर प्रदेश, सैफई से पश्चिमी और अब आजमगढ़ से पूर्वी उत्तर प्रदेश में अपनी पैठ जमाएंगे।
ट्विटर पोस्ट
अखिलेश यादव की सुरक्षा में चूक
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक
— Anurag Verma ( PATEL ) (@AnuragVerma_SP) July 3, 2025
आज़मगढ़ में अखिलेश यादव की सुरक्षा में सेंध, मंच तक पहुंचा शख्स! आज़मगढ़ में मंच पर एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़कर अखिलेश यादव जी के पास जा पहुंचा।
मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उसे रोका। घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था… pic.twitter.com/YWcWjvPqgQ