Page Loader
अखिलेश यादव ने मायावती को भाजपा का साथी बताया, कहा- INDIA गठबंधन में नहीं लाया जाएगा
मायावती को INDIA गठबंधन में शामिल करने को लेकर अखिलेश यादव का बयान

अखिलेश यादव ने मायावती को भाजपा का साथी बताया, कहा- INDIA गठबंधन में नहीं लाया जाएगा

लेखन गजेंद्र
Sep 25, 2023
07:23 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव ने मायावती और उनकी बहुजन समाज पार्टी (BSP) को भाजपा में शामिल पार्टी बताया। उन्होंने मायावती को INDIA गठबंधन में शामिल करने के सवाल पर पत्रकारों से कहा, "जो लोग भाजपा के साथ हैं, उन्हें INDIA गठबंधन में नहीं लाया जाएगा। जो लोग भाजपा के साथ हैं, उनसे दूरी बनाए रखी जाएगी।" बता दें, लोकसभा चुनाव 2019 में SP ने BSP के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था।

बयान

कांग्रेस के 80 सीटों वाले बयान पर क्या बोले अखिलेश?

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय के राज्य में कांग्रेस के 80 सीटों पर चुनाव लड़ने के दावे पर अखिलेश यादव ने कहा, "वह 80 सीटों पर नहीं, बल्कि देश में न जानें कितनी सीटों पर लड़ेंगे। उनके बारे में कुछ नहीं कहना, उनके बारे में सवाल पूछकर आप झगड़ा लगाना चाहते हैं। INDIA गठबंधन में कांग्रेस के बड़े नेता और अन्य फैसला लेने वाले लोग बैठते हैं। ऐसे में यह बात नहीं आनी चाहिए।"

ट्विटर पोस्ट

सुनिए क्या बोले अखिलेश यादव