बिहार: गोपालगंज में AIMIM नेता की गोली मारकर हत्या, ओवैसी ने नीतीश सरकार को घेरा
बिहार के गोपालगंज जिले से बड़ी खबर है। यहां सोमवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी के नेता अब्दुल सलाम की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, हत्याकांड को मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। बीते 2 महीने में बिहार में किसी AIMIM नेता की हत्या का यह दूसरा मामला है। घटना को लेकर AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार सरकार की कड़ी निंदा की है।
हमलावरों ने हत्याकांड को कैसे दिया अंजाम?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार देर रात को सलाम अपने करीबी दोस्त फैसल इमाम के साथ लखनऊ के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए थावे जंक्शन जा रहे थे। तभी तुरकाहा पुल के पास 2 मोटरसाइकिल पर सवार 4 हमलावरों ने उनकी कार रोकी और उन्हें गोली मार दी। इसके बाद हमलावर हथियार लहराते हुए मौके से भाग गए। गोलीबारी में घायल सलाम को सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने क्या की कार्रवाई?
गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक (SP) स्वर्ण प्रभात ने कहा कि मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है और AIMIM नेता की हत्या के पीछे का मकसद पता लगाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि हत्यारों की धरपकड़ के लिए बिहार पुलिस की टीम सक्रिय रूप से छापेमारी कर रही है और घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।
ओवैसी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं
AIMIM के प्रमुख ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बिहार में पार्टी नेता की हत्या को लेकर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, 'गोपालगंज उपचुनाव में AIMIM के पूर्व प्रत्याशी सह प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम असलम मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अल्लाह से दुआ करता हूं कि उनके परिवार वालों सब्र-ए-जमील अता करे। पिछले साल दिसंबर में हमारे सिवान के जिलाध्यक्ष आरिफ जमाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।'
ओवैसी का मुख्यमंत्री नीतीश से सवाल- हमारे नेता निशानें पर क्यों?
ओवैसी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए लिखा, 'आपको अपनी कुर्सी बचाओ खेल प्रतियोगिता से समय मिल जाये तो थोड़ा काम भी कर लीजिए? सिर्फ हमारे ही नेता क्यों निशाने पर हैं? क्या उनके परिवारों को इंसाफ मिलेगा?' बता दें, नवंबर, 2023 में सलाम ने गोपालगंज सदर विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें जीत नहीं मिली। वह गोपालगंज मदरसा इस्लामिया के सचिव, पार्टी के प्रदेश सह सचिव और जिलाध्याक्ष थे।