AAP ने गुवाहाटी लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार वापस लिया, कांग्रेस के सामने रखी यह मांग
लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने असम की गुवाहाटी सीट से अपने उम्मीदवार का नाम वापस ले लिया है। AAP ने यहां भाबेन चौधरी को टिकट दिया था। पार्टी ने एक्स पर लिखा, 'AAP ने असम की गुवाहाटी लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार वापस ले लिया, ताकि भाजपा विरोधी वोट न बंटे। यह पिछले साल निगम चुनावों में AAP को दूसरे सबसे ज्यादा वोट मिलने के बावजूद है। AAP असम में 2 सीटों, सोनितपुर, डिब्रूगढ़, पर लड़ेगी।'
कांग्रेस से की अपील, वापस लें अपने उम्मीदवार
इसके साथ ही AAP ने कांग्रेस से अपील की है कि वह सोनितपुर और डिब्रूगढ़ सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम वापस ले। पार्टी ने लिखा, 'AAP ने कांग्रेस से अपील की है कि वह बदले में इन दोनों सीटों से अपनी उम्मीदवारी वापस ले, वर्ना इसका मतलब यह होगा कि कांग्रेस चाहती है कि इन दोनों सीटों पर भाजपा जीते।' AAP ने डिब्रूगढ़ से मनोज धनोहर और सोनितपुर से ऋषि राज को मैदान में उतारा है।
कांग्रेस ने तीनों सीटों पर उतारे हैं उम्मीदवार
कांग्रेस ने पिछले दिनों असम की 14 सीटों में से 13 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया था। कांग्रेस ने सहयोगी पार्टी असम जातीय परिषद के अध्यक्ष लुरिनज्योति गोगोई को डिब्रूगढ़ से उम्मीदवार बनाया है, जबकि प्रेम लाल गंजू सोनितपुर से और मीरा बारठाकुर गोस्वामी गुवाहाटी से उम्मीदवार हैं। 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा ने असम की 9 सीटें और कांग्रेस ने 3 सीटें जीती थीं। भाजपा का वोट प्रतिशत 36.4 और कांग्रेस का वोट प्रतिशत 35.8 था।