AAP का दावा, भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर के पास दो वोटर कार्ड, दर्ज कराया आपराधिक मामला
आम आदमी पार्टी (AAP) ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गौतम गंभीर के पास 2 वोटर ID कार्ड होने का आरोप लगाया है। AAP ने दावा किया कि गंभीर के पास दो अलग निर्वाचन क्षेत्रों, करोल बाग और राजेंद्र नगर, के वोटर ID कार्ड मौजूद हैं। पार्टी ने इसके लिए गंभीर के खिलाफ आपराधिक मामला भी दर्ज कराया है। पूर्वी दिल्ली सीट से AAP उम्मीदवार आतिशी ने उनके खिलाफ यह शिकायत दर्ज कराई है।
आतिशी का दावा, गंभीर ने निर्वाचन अधिकारी को नहीं दी जानकारी
आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दावा किया कि निर्वाचन अधिकारी को दिए गए अपने हलफनामे में गंभीर ने करोल बाग का वोटर ID कार्ड होने की जानकारी को छुपाया है। उन्होंने कहा कि यह लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125A के तहत दंडनीय अपराध है और इसमें 6 महीने तक की जेल हो सकती है। आतिशी ने करोल बाग और राजेंद्र नगर की मतदाता सूची की तस्वीरें ट्वीट की, जिनमें दोनों जगह गंभीर का नाम देखा जा सकता है।
आतिशी ने ट्वीट की मतदाता सूची
अपने ट्वीट में आतिशी ने बताया, "मैंने दिल्ली के दो अलग निर्वाचन क्षेत्रों, करोल बाग और राजेंद्र नगर, से दो वोटर ID कार्ड होने के लिए पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया है।"
आज नहीं तो कल रद्द होगा अयोग्य घोषित होंगे गंभीर- आतिशी
मार्च में भाजपा में शामिल हुए थे गंभीर
बता दें कि महीनों चली अटकलों के बाद देश को 2 विश्व कप जिताने वाले गौतम गंभीर 22 मार्च को भाजपा में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से बेहद प्रभावित हुए हैं और इसी कारण उन्होंने भाजपा से जुड़ने का फैसला लिया। भाजपा ने मौजूदा सांसद महेश गिरी की जगह उन्हें पूर्वी दिल्ली से टिकट दिया। मंगलवार को उन्होंने रोड शो करने के बाद यहां से अपना नामांकन दाखिल किया था।
शिक्षा के क्षेत्र में काम के लिए जानी जाती हैं आतिशी
वहीं, आतिशी पूर्वी दिल्ली से AAP लोकसभा उम्मीदवार बनने से पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की सलाहकार थी। शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए काम की बहुत प्रशंसा हुई थी। लेकिन केंद्र सरकार ने उन्हें इस पद से बर्खास्त कर दिया था, जिसके बाद अब वह लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। बता दें कि दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर 12 मई को चुनाव होने हैं।
न्यूजबाइट्स से खास बातचीत में आतिशी ने रखी थी विभिन्न मुद्दों पर राय
आतिशी ने हमसे खास बातचीत करते हुए दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जे को AAP का सबसे अहम मुद्दा बताया था। उन्होंने आशंका जताई थी कि अगर मोदी दोबारा जीते तो यह देश का आखिरी चुनाव होगा। आप पूरा इंटरव्यू यहां पढ़ सकते हैं।
इस खबर को शेयर करें