
AAP ने दिल्ली और पंजाब के प्रभारी बदले, मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज को सौंपी जिम्मेदारी
क्या है खबर?
दिल्ली में सत्ता गंवाने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने बड़ा फैसला लेते हुए पंजाब और दिल्ली के प्रभारियों को बदल दिया है।
पार्टी ने दिल्ली का राज्य संयोजक गोपाल राय को हटाकर विधायक सौरभ भारद्वाज को बनाया है, जबकि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पार्टी का पंजाब प्रभारी नियुक्त किया गया है।
पार्टी के महासचिव संदीप पाठक ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुजरात और गोवा समेत अन्य राज्यों में नेतृत्व परिवर्तन हुआ है।
फैसला
गोवा और गुजरात की जिम्मेदारी किसे मिली?
राज्यसभा सांसद पाठक ने बताया कि गोपाल राय को दिल्ली से हटाकर गुजरात का प्रभारी बनाया गया है और सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक होंगे।
गोवा के प्रभारी पंकज गुप्ता बनाए गए हैं, उनके सह-प्रभारी अंकुश नारंग, आभास चंदेला और दीपक सिंगला होंगे।
पंजाब में मनीष सिसोदिया के साथ सह-प्रभारी सत्येंद्र जैन होंगे। छत्तीसगढ़ का प्रभार संदीप पाठक के पास होगा।
जम्मू-कश्मीर में मेहराज मलिक को पार्टी का नेतृत्व सौंपा गया है, जो डोडा से पहली बार AAP के विधायक बने हैं।
ट्विटर पोस्ट
संदीप पाठक ने दी जानकारी
आम आदमी पार्टी की PAC बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले👇
— AAP (@AamAadmiParty) March 21, 2025
👉 गुजरात, गोवा, पंजाब और छत्तीसगढ़ में नए प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए गए
🔷 गुजरात- प्रभारी- गोपाल राय जी
सह प्रभारी- दुर्गेश पाठक जी
🔷 गोवा- प्रभारी- पंकज गुप्ता जी
सह प्रभारी- अंकुश नारंग जी, आभास चंदेला जी… pic.twitter.com/4MNpzTChzx