Page Loader
लोकसभा का सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक चलेगा, स्पीकर का होगा चयन
18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होगा

लोकसभा का सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक चलेगा, स्पीकर का होगा चयन

लेखन गजेंद्र
Jun 12, 2024
10:57 am

क्या है खबर?

केंद्र की नई सरकार का गठन होने के बाद 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होगा। यह जानकारी संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, '18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ, अध्यक्ष के चुनाव, राष्ट्रपति के अभिभाषण और उस पर चर्चा के लिए बुलाया जा रहा है। राज्यसभा का 264वां सत्र 27 जून को शुरू होगा और 3 जुलाई को समाप्त होगा।'

लोकसभा सत्र

लोकसभा स्पीकर का होगा चुनाव

लोकसभा सत्र के पहले दिन सभी नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। इसके लिए प्रोटेम स्पीकर का चुनाव होगा। इसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष मिलकर लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव करेंगे। स्पीकर पद के लिए इस बार भाजपा के पाले में गेंद आसानी से जाती नहीं दिख रही है। इसके लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के बड़े सहयोगी जनता दल यूनाइटेड (JDU) और तेलुगु देशम पार्टी (TDP) भी अपनी इच्छा जता चुकी हैं।

चेहरे

कौन हैं संभावित उम्मीदवार?

भाजपा लोकसभा स्पीकर पद के लिए राजस्थान को कोटा-बूंदी से सांसद बने ओम बिड़ला को उतारना चाहती है। बिड़ला पहले की सरकार में स्पीकर रह चुके हैं। इसके अलावा भाजपा आंध्र प्रदेश की अध्यक्ष डी पुरंदेश्वरी को भी स्पीकर पद के लिए आगे कर सकती है। पुरंदेश्वरी TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू की पत्नी की बहन हैं। उनको उम्मीदवार बनाने पर TDP के विरोध की संभावना कम है। JDU और TDP के संभावित उम्मीदवार सामने नहीं आए हैं।