कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर लंबे समय के लिए शरीर पर क्या असर पड़ते हैं?
कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर हमारे शरीर पर लंबे समय के लिए क्या असर पड़ता है? विशेषज्ञों के पास इसका पुख्ता जवाब नहीं है। मरीजों ने इस महामारी को मात देने के बाद अपने अनुभव बताए हैं, जिनके आधार पर इस सवाल का जवाब मिल सकता है। शरीर पर लंबे समय के लिए पड़ने वाला असर इस बात पर निर्भर करता है कि कोई व्यक्ति कितने दिनों में इस खतरनाक वायरस से ठीक हुआ है।
थकान, सिरदर्द और बैचेनी की शिकायत आम
कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले अधिकतर लोग एक-दो हफ्तों में ठीक हो जाते हैं तो कुछ लोगों को ठीक होने में अपेक्षाकृत अधिक समय लगता है। ऐसे लोगों को लंबे समय तक थकान, सिरदर्द, बेचैनी और मांसपेशियों में दर्द की शिकायत रहती है। वहीं जिन मरीजों को इनटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में रखा गया, या जिन्हें डायलिसीस की जरूरत पड़ी, उन्हें असामान्य ह्रद्यगति और किडनी और लीवर पर असर जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
पोस्ट-इंटेनसिव केयर सिंड्रोम का शिकार हो जाते हैं कई लोग
इनके अलावा जिन लोगों को लंबे तक ICU में रहना पड़ा हो, उन्हें कभी-कभार ऑक्सीजन थैरेपी की जरूरत पड़ सकती है। वहीं कुछ लोग पोस्ट-इंटेनसिव केयर सिंड्रोम का शिकार हो जाते हैं, जिससे उनकी मांसपेशियों में कमजोरी आ जाती है और उनकी याद्दाश्त कमजोर होने लगती है। हालांकि, ऐसा हर गंभीर बीमारी के बाद हो सकता है, जिसमें लंबे समय तक अस्पताल में रहना पड़ता है। ऐसे लोगों को पूरी तरह ठीक होने में काफी समय लगता है।
खून के थक्के बनने की भी होती है शिकायत
कुछ मरीजों में कोरोना संक्रमण के दौरान या बाद में रक्त के थक्के बनने का भी पता चला है। इससे स्ट्रोक आने का खतरा रहता है। इससे बचने के लिए लोगों को जीवनशैली में बदलाव करने की सलाह दी जाती है।
विशेषज्ञ क्या कहते हैं?
अमेरिका में कोरोना मरीजों पर एक बड़ा अध्ययन करने वाले न्यूयॉर्क के फेनिस्टिन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल रिसर्च के डॉक्टर थॉमम मैकिन ने बताया कि धीरे-धीरे सभी लक्षण ठीक हो जाते हैं। कुछ लोगों के लिए इसमें थोड़ा समय लग सकता है। वहीं विशेषज्ञ इस पर पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कह रहे। उनका कहना है कि नए कोरोना वायरस (SARS-COV2) के बारे में अभी पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में अभी किसी नतीजे पर पहुंचना काफी जल्दबाजी होगी।
फैलता जा रहा है कोरोना वायरस का प्रकोप
बीेते वर्ष चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस ने दुनियाभर में 83.67 लाख लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, इनमें से लगभग 41 लाख ठीक हो चुके हैं और लगभग 4.5 लाख लोगों की मौत हुई है। अगर भारत की बात करें तो यहां 3,66,946 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें से 12,237 की मौत हुई है। बीते दिन भारत में रिकॉर्ड 12,881 नए मामले सामने आए।