अगर कील-मुँहासों की समस्या से परेशान हैं तो अपनाएँ ये घरेलू उपाय, जल्द मिलेगी राहत
लड़का हो या लड़की कील-मुँहासे की समस्या से दोनों परेशान हैं। इसकी वजह से चेहरे की ख़ूबसूरती पूरी तरह से ख़त्म हो जाती है। मुँहासे होने पर लोग तरह-तरह के इलाज करवाते हैं। कई बार इन इलाजों का उल्टा असर भी हो जाता है और मुँहासों से मुक्ति मिलने की बजाय ये बढ़ने लगते हैं। ऐसे में सबसे पहले यह जानना ज़रूरी है कि मुँहासे क्यों होते हैं और इससे कैसे राहत मिल सकती है। आइए जानें।
इस वजह से होते हैं मुँहासे
जब किसी व्यक्ति के शरीर में हार्मोनल बदलाव होते हैं तो उसे मुँहासे की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही बढ़ता प्रदूषण, अनियमित खान-पान, तनाव और नशे की आदत भी मुँहासे की वजह है। ज़्यादातर लोग मुँहासे होने पर बाज़ार में बिकने वाली महँगी दवाओं का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे असरदार घरेलू उपायों के बारे में बताएँगे, जिससे कुछ ही समय में मुँहासों से मुक्ति मिल जायेगी।
मुँहासों से मुक्ति दिलाता है नींबू का रस और नारियल तेल
नींबू का रस: नींबू का रस बहुत ही उपयोगी है। मुँहासे त्वचा में मौजूद अधिक तेल की वजह से होते हैं, जिसे नींबू अवशोषित कर लेता है। नींबू के रस में ग्लिसरीन मिलाकर चेहरे पर लगाने से मुँहासे ठीक हो जाते हैं। नारियल का तेल: नारियल के तेल में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो कील-मुँहासों को जड़ से ख़त्म कर देते हैं। इसके लिए आप केवल नारियल का तेल अपने चेहरे पर लगाएँ, फिर देखें इसका कमाल।
काली मिर्च और गुलाब जल का मिश्रण है मुँहासों के लिए फ़ायदेमंद
दालचीनी और शहद: दालचीनी और शहद का लेप मुँहासों के लिए बहुत फ़ायदेमंद है। नियमित दो सप्ताह तक इस्तेमाल करने पर कील-मुँहासों से मुक्ति मिल जाती है। सोने से पहले यह लेप मुँह पर लगाएँ और सुबह साफ़ पानी से धो लें। काली मिर्च और गुलाब जल: काली मिर्च मुँहासे और झुर्रियों को साफ़ करके चेहरे पर चमक लाती है। इसकी लिए काली मिर्च के 20-25 दाने गुलाब जल में पीसकर रात को चेहरे पर लगाएँ और सुबह धो लें।
जायफल और कलौंजी का लेप है मुँहासों का रामबाण इलाज
जायफल: एक जायफल और एक चौथाई काली मिर्च को दूध में मिलाकर पीस लें। अब इस लेप को चेहरे पर लगाएँ। इससे मुँहासे सख़्त नहीं होते हैं और बिना निशान छोड़े ग़ायब हो जाते हैं। कलौंजी का लेप: कुछ दिनों तक लगातार कलौंजी का लेप लगाने से मुँहासे हमेशा के लिए दूर हो जाते हैं। सोने से पहले अपने चेहरे पर यह लेप लगाएँ। सुबह साफ़ पानी से धो लें। कुछ दिनों में ही मुँहासों से मुक्ति मिल जाती है।
उपाय 7: कच्चे दूध से जल्द ठीक हो जाते हैं मुँहासे
कच्चा दूध मुँहासों को ठीक करने का सबसे अच्छा उपाय है। इसके लिए रात को सोते समय चेहरे पर कच्चा दूध मलना चाहिए। सुबह उठकर चेहरा धो लें, इससे मुँहासों से मुक्ति मिल जाती है।
लहसुन का पेस्ट लगाने से जल्दी ठीक हो जाते हैं मुँहासे
दही और काली चिकनी मिट्टी का पैक: इन दोनों का मिश्रण मुँहासों को बहुत जल्दी ठीक करता है। दही और काली चिकनी मिट्टी को मिलाकर उबटन की तरह अपने पूरे चेहरे पर लगाएँ। सूखने पर धो लें। कुछ दिनों तक ऐसा लगातार करें। लहसुन: लहसुन की दो-तीन कलियाँ हर रोज़ सुबह ख़ाली पेट खाएँ, इससे पेट साफ़ होगा और कील-मुँहासे भी नहीं निकलेंगे। इसके अलावा लहसुन के पेस्ट को मुँहासों पर लगाने से भी वो जल्दी ठीक हो जाते हैं।