 
                                                                            त्वचा पर मौजूद ब्लैकहेड्स को निकालते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी कोई परेशानी
क्या है खबर?
तेल, डेड स्किन सेल्स और गंदगी आदि जब लगातार त्वचा पर जमा होने लगती हैं तो इससे ब्लैकहेड्स की समस्या हो जाती है। ब्लैकहेड्स को आम भाषा में कील भी कहा जाता है। इस समस्या के कारण त्वचा का निखार कम होने लगता है। इनसे राहत पाने के लिए आप कुछ बातों को ध्यान में रखते हुए ब्लैकहेड्स रिमूवर टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए ऐसी ही कुछ सावधानियों के बारे में जानते हैं।
#1
गंदे ब्लैकहेड्स एक्सट्रैक्टर का न करें इस्तेमाल
ब्लैकहेड्स से राहत पाने के लिए कई लोग एक्सट्रैक्टर का इस्तेमाल करते हैं और अगर आप भी इन लोगों में शामिल हैं तो इस्तेमाल से पहले इसे अच्छे से साफ कर लें। दरअसल, गंदे एक्सट्रैक्ट का इस्तेमाल त्वचा के रोमछिद्रों में संक्रमण और अन्य कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याओं की वजह बन सकता है। इसलिए यह जरूरी है कि आप हर बार इस्तेमाल से पहले और बाद में अपने ब्लैकहेड्स एक्सट्रैक्ट को गर्म पानी और साबुन से साफ करें।
#2
ब्लैकहेड्स निकालने से पहले त्वचा पर करें स्क्रब
भले ही आप ब्लैकहेड्स निकालने के लिए एक्सट्रैक्ट का इस्तेमाल करें या फिर किसी अन्य ब्लैकहेड्स रिमूवर टूल का, इससे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ और स्क्रब करना बिल्कुल भी न भूलें। स्क्रब आपके चेहरे के रोमछिद्रों को खोलता है और इसके साथ ही यह चेहरे पर मौजूद गंदगी को भी गहराई से दूर करता है। ऐसा करने से किसी भी ब्लैकहेड्स रिमूवर टूल का इस्तेमाल करना काफी आसान हो जाता है।
#3
कुछ देर करें स्टीम
यह एक महत्वपूर्ण स्टेप है जिस पर शायद ही आपका ध्यान जाता हो। अगर आप ब्लैकहेड्स निकालने की प्रक्रिया को अधिक प्रभावी और आसान बनाना चाहते हैं तो चेहरे पर स्क्रब करने के बाद इसे स्टीम जरूर करें। चेहरे को स्टीम देने से रोमछिद्र खुल जाते हैं और फिर ब्लैकहेड्स निकालना काफी आसान हो जाता है। चेहरे को स्टीम देने के बाद ब्लैकहेड्स निकालने से आपको दर्द भी नहीं होगा।
#4
सही तरह से करें ब्लैकहेड्स रिमूवर का इस्तेमाल
किसी भी तरह के ब्लैकहेड्स रिमूवर का इस्तेमाल सही तरह से करना बहुत जरूरी है। उदाहरण के लिए, ब्लैकहेड्स रिमूवर का इस्तेमाल करते समय बहुत अधिक जोर लगाने की भूल नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे दर्द होगा और त्वचा पर ब्लैकहेड्स के निशान भी पड़ सकते हैं। ऐसा करते समय हल्का दबाव ही डालें। वहीं अगर आपको ब्लैकहेड्स को निकालने में कठिनाई हो रही है तो उन्हें कुछ समय के लिए ऐसे ही छोड़ दें।