इन मशहूर अभिनेत्रियों ने करवाया है अपने शरीर के इन हिस्सों का बीमा, जानें
आज हर कोई अपनी सेहत को लेकर सजग है, चाहे वह आम व्यक्ति हो या कोई मशहूर सेलिब्रिटी। आजकल चीज़ों के साथ-साथ सेहत का भी इंश्योरेंस (बीमा) हो रहा है। केवल यही नहीं, पूरे शरीर से लेकर शरीर के किसी ख़ास हिस्से का इंश्योरेंस भी होने लगा है। आज हम आपको कुछ मशहूर अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने शरीर के उन हिस्से का इंश्योरेंस करवाया है, जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते।
मडोना ने $20 लाख में करवाया है ब्रेस्ट का इंश्योरेंस
अगर आप अंग्रेज़ी गाने सुनने के शौक़ीन हैं तो आपको यह बताने की ज़रूरत नहीं है कि मडोना कौन हैं। मडोना बहुत ही मशहूर और अमीर हॉलीवुड गायिका हैं। ये अपनी सेहत को लेकर बहुत ज़्यादा सजग हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि मडोना ने अपने ब्रेस्ट का $20 लाख (लगभग Rs. 14 करोड़) का इंश्योरेंस करवा रखा है। मडोना के अलावा हॉलीवुड की कई अन्य अभिनेत्रियों ने अपने शरीर के अलग-अलग हिस्सों का इंश्योरेंस करवाया है।
हॉली करती हैं अपने ब्रेस्ट से बहुत प्यार
हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हॉली मैडिसन अक्सर ही अपने टीवी सीरियल और अपनी किताब के लिए चर्चा में रहती हैं। इन्होंने भी मडोना की तरह अपने ब्रेस्ट का इंश्योरेंस करवा रखा है। आपको बता दें कि इन्होंने $10 लाख (लगभग Rs. 7 करोड़) में अपने ब्रेस्ट का इंश्योरेंस करवाया हुआ है। इनसाइडर के अनुसार, हॉली अपने शरीर के अंग ब्रेस्ट से बहुत ज़्यादा प्यार करती हैं, इसी वजह से इन्होंने इसका इंश्योरेंस करवाया है।
प्रियंका ने अपनी स्माइल का करवाया है इंश्योरेंस
बॉलीवुड अभिनेत्रियाँ भी अपने शरीर के ख़ास हिस्से का बीमा करवाने में पीछे नहीं हैं। प्रियंका चोपड़ा को बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड में भी पहचान मिल चुकी है। इन्हें, इनकी ख़ूबसूरत स्माइल के लिए जाना जाता है। इसके लिए इन्होंने सर्जरी भी करवाई है। यही वजह है कि इन्होंने अपनी स्माइल का इंश्योरेंस करवाने के साथ-साथ इसका कॉपीराइट भी ले रखा है, ताकि कोई और सर्जरी करवा के ऐसी स्माइल न पा सके।
नेहा धूपिया ने करवाया है अपने हिप्स का इंश्योरेंस
अपने बोल्ड लुक के लिए हमेशा चर्चा में बनी रहने वाली अभिनेत्री नेहा धूपिया ने अपने हिप्स का इंश्योरेंस करवा रखा है, तो वहीं अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने Rs. 50 करोड़ में अपने पूरे शरीर का ही इंश्योरेंस करवाया हुआ है।
सनी लियोनी करवाना चाहती हैं अपने चेहरे का इंश्योरेंस
अपनी कामुक अदाओं से सबको अपना दीवाना बनाने वाली अभिनेत्री सनी लियोनी भी किसी से कम नहीं है। एक बार जब सनी से पूछा गया था कि अगर आपको अपने शरीर के किसी हिस्से का इंश्योरेंस करवाना होगा, तो आप किस हिस्से का करवाना चाहेंगी। इसके जवाब में सनी ने कहा था कि वह अपने शरीर के सबसे ख़ूबसूरत हिस्से यानी अपने चेहरे का इंश्योरेंस करवाना चाहेंगी। हालाँकि इन्होंने इंश्योरेंस करवाया है या नहीं, इसकी कोई जानकारी नहीं है।