ख़ूबसूरत दिखने के लिए ख़ून के इंजेक्शन से लेकर साँप का इस्तेमाल करती हैं ये अभिनेत्रियाँ
आज के समय में आम व्यक्ति से लेकर फिल्मी सितारे तक सभी ख़ूबसूरत दिखना चाहते हैं। एक तरफ़ जहाँ आम लोग ख़ासतौर से महिलाएँ 30 की उम्र पार करते ही चेहरे की तजग़ी और ख़ूबसूरती खोने लगती हैं, वहीं दूसरी तरफ़ बॉलीवुड और हॉलीवुड की कई अभिनेत्रियाँ ऐसी भी हैं जो 50 की उम्र में भी बहुत ख़ूबसूरत दिखती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए वो ख़तरनाक और दर्दनाक ट्रीटमेंट करवाती हैं। आइए जानें।
ख़ूबसूरती को बरक़रार रखने की लिए लेती हैं ट्रीटमेंट
समय-समय पर बॉलीवुड और हॉलीवुड अभिनेत्रियाँ ख़ुद को ख़ूबसूरत बनाये रखने के लिए ट्रीटमेंट लेती रहती हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि वो कोई आसान सा ट्रीटमेंट लेती हैं तो आप गलत हैं। अभिनेत्रियाँ अपनी ख़ूबसूरती को बनाए रखने के लिए बेहद दर्द सहती हैं और ख़ून के इंजेक्शन से लेकर साँप की क्रीम तक का इस्तेमाल करती हैं। ऐसा आम आदमी करना तो दूर इसके बारे में सोच भी नहीं सकता है।
उर्वशी रौतेला और दिशा पटानी लेती हैं कप थेरेपी
चाइनीज़ रिलैक्सेशन थेरेपी, कप थेरेपी का चलन भारत में भी तेज़ी से चल रहा है। इस थेरेपी में भारी दर्द से होकर गुज़रना पड़ता है। इस थेरेपी की मदद से शरीर की गंदगी को बाहर निकाला जाता है। इसमें स्किन टिश्यू को ऑक्सीजन और दूसरे ज़रूरी तत्व देकर गहराई तक आराम दिया जाता है। उर्वशी रौतेला, दिशा पटानी के अलावा कई बॉलीवुड अभिनेत्रियाँ कप थेरेपी लेती हैं। शायद यही वजह है कि वो कमाल की ख़ूबसूरत दिखती हैं।
क्या है कप थेरेपी
कप थेरेपी में विशेषज्ञ कॉटन के गोले को शराब में भिगोकर काँच के छोटे-छोटे ग्लास में रखकर आग लगा देते हैं। थोड़ी देर बाद आग बुझाकर गर्म ग्लास शरीर पर रख दिया जाता है, जिससे भयानक दर्द होता है।
विक्टोरिया बेकहम और किम कार्दशियन करवाती हैं अपने ही ख़ून से फेशियल
मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम की पत्नी विक्टोरिया बेकहम अपने चेहरे को चमकदार बनाने के लिए चिड़िया के मल से फेशियल करवाती हैं। इसके साथ ही अपने ख़ून का मॉइश्चराइजर भी इस्तेमाल करती हैं। रियलिटी स्टार और सुपर मॉडल किम कार्दशियन की ग्लोइंग स्किन के लाखों लोग दीवाने हैं। किम ख़ूबसूरत दिखने के लिए 'प्लेटलेट रिच प्लाज़्मा थेरेपी' लेती हैं। इसमें व्यक्ति का ख़ून निकालकर वापस उसके शरीर में इंजेक्ट किया जाता है।
डेमी मूर लेती हैं जोंक थेरेपी
आपने जोंक (Leech) तो देखा ही होगा या कम से कम इसके बारे में सुना तो होगा ही। जोंक ख़ून चूसने का काम करता है। यही ख़ून चूसने वाले जोंक अभिनेत्री डेमी मूर की ख़ूबसूरती का राज हैं। डेमी अपनी ख़ूबसूरती को बरक़रार रखने के लिए जोंक थेरेपी लेती हैं। इस थेरेपी में बहुत सारे जोंक को नंगे बदन पर छोड़ दिया जाता है, जो ख़ून से टॉक्सिक चूसकर बाहर निकाल देते हैं। जिससे त्वचा चमकदार दिखने लगती है।
ग्वेनेथ करती हैं साँप के ज़हर से बनी हुई क्रीम का इस्तेमाल
आयरन मैन की सेक्रेटरी पेपर पॉट्स यानी ग्वेनेथ पाल्ट्रो झुर्रियों से बचने के लिए साँप के ज़हर से बनी हुई क्रीम का इस्तेमाल करती हैं। वो साँप के ज़हर का ट्रीटमेंट अपने होठों पर भी करवा चुकी हैं।