
तनाव की वजह से शुरू की बॉडी बिल्डिंग, 75 साल की उम्र में रच रहीं इतिहास
क्या है खबर?
सही कहते हैं अगर मन में कुछ कर गुज़रने का जज़्बा हो तो उम्र आपके रास्ते का रोड़ा नहीं बनती है।
इस बात को आयरिश डेविस नाम की एक महिला ने सही साबित किया है। जिस उम्र में ज़्यादातर लोग थक-हारकर बैठ जाते हैं, उस उम्र में उन्होंने बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।
आयरिश को बॉडी बिल्डिंग का कोई शौक नहीं था, बल्कि तनाव से छुटकारा पाने के लिए इसे अपनाया था। आइए इनके बारे में जानते हैं।
शुरुआत
सामान्य नहीं था महिलाओं के लिए जिम जाना
आयरिश जब 22 साल की थीं, तभी उनके बच्चे और पति की मौत हो गई। इसकी वजह से वो तनाव का शिकार हो गईं।
अपने तनाव से छुटकारा पाने के लिए आयरिश अपने छोटे बच्चे के साथ लंदन छोड़कर कैलिफ़ोर्निया चली गई और वहाँ बॉडी बिल्डिंग शुरू की।
आयरिश ने बताया कि 1960 की दशक में महिलाओं का जिम जाना सामान्य नहीं था। कई जिम में तो महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी भी थी।
उपलब्धि
62 साल की उम्र में जमाया फ़्लोरिडा स्टेट चैम्पियनशिप पर क़ब्ज़ा
आयरिश का मक़सद अपने तनाव से मुक्ति पाने के साथ-साथ महिलाओं को प्रेरणा देना भी था।
कई सालों की मेहनत के बाद 50 साल की उम्र में आयरिश ने एक बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
पहली बार में ही वह दूसरे स्थान पर रहीं। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और 62 साल की उम्र में फ़्लोरिडा स्टेट चैम्पियनशिप पर क़ब्ज़ा जमाया।
अगले साल उन्होंने फिर यह प्रतियोगिता जीतकर इतिहास रच दिया।
बयान
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली सबसे ज़्यादा उम्र की महिला
आयरिश अपने बारे में बताती हैं कि वह जिस भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जाती थीं, वहाँ वह सबसे ज़्यादा उम्र की महिला होती थीं। इसके बाद भी हर बार वही विजेता बनती थीं।
रिकॉर्ड
74 साल की उम्र में 21 पुलअप्स करके बनाया था विश्व रिकॉर्ड
हाल ही में 74 साल की उम्र में आयरिश ने एक बार में लगातार 21 पुलअप्स करके विश्व रिकॉर्ड बनाया था।
आज भी आयरिश ने अपना वज़न नियंत्रित किया हुआ है। वो हर रोज़ जिम में कड़ी एक्सरसाइज़ करती हैं। आज आयरिश की पर्सनल ट्रेनर के रूप में काफ़ी माँग है।
उन्होंने बताया कि 18 साल के युवा से लेकर 80 साल के बुज़ुर्ग तक उनसे ट्रेनिंग लेने आते हैं। इस उम्र में भी आयरिश लोगों की प्रेरणास्त्रोत हैं।
जानकारी
जब आयरिश ने की चोर की धुलाई
आयरिश ने बताया, एक बार एक गाड़ी में चार चोर भाग रहे थे, तभी अचानक उनकी गाड़ी टकरा गई। उसमें से तीन चोर भाग गए, लेकिन एक चोर उनके पास से भागने लगा। फिर क्या था पुलिस के आने तक उन्होंने चोर की धुलाई की।