सांवली त्वचा वाली महिलाएं मेकअप के लिए अपनाएं ये तरीके, खिल उठेगा चेहरा
क्या है खबर?
हर महिला को मेकअप करना पसंद होता है क्योंकि इससे चेहरा और खूबसूरत दिखने लगता है।
हालांकि, महिलाओं को उनकी त्वचा के हिसाब से ही मेकअप करना चाहिए, तभी उनके चेहरे पर निखार आता है।
इसके बावजूद कुछ महिलाएं ऐसी गलतियां कर देती हैं, जिससे उनका मेकअप खराब दिखने लगता है।
ऐसे में आज मेकअप टिप्स में हम आपको सांवले रंग वाली त्वचा पर मेकअप करने के कुछ तरीके बतायेंगे।
#1
त्वचा को ऐसे करें साफ
मेकअप करने से पहले चेहरे की गंदगी और अतिरिक्त तेल को हटाकर त्वचा को साफ करना बहुत जरूरी है।
इसके लिए हल्के क्लींजर का इस्तेमाल करके अपने चेहरे को साफ करें और फिर मॉइस्चराइजर लगा लें, ताकि त्वचा की नमी बरकरार रहे।
चेहरे की सफाई के दौरान आप अतिरिक्त मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने के लिए स्क्रब भी कर सकते हैं। बस इसके बाद मॉइस्चराइजर लगाना जरूर याद रखे।
#2
आंखों के मेकअप से करें शुरुआत
आमतौर पर सांवली महिलाओं की भौहें और आंखों के आसपास का रंग गहरा होता है।
ऐसे में आंखों का मेकअप करने के लिए हरे, बरगंडी, सिल्वर या गोल्डन जैसे रंगों का इस्तेमाल करें। दरअसल, गहरे रंग की त्वचा पर गहरे रंग का मेकअप अच्छा लगता है।
इसके अलावा आप नीले या हरे रंग का आईलाइनर लगा सकते हैं। अगर आपको रचनात्मक होना पसंद है तो अपनी आंखों में सफेद रंग का आईलाइनर भी लगाएं।
#3
गालों के मेकअप के लिए चुनें ये रंग
गालों का मेकअप करने के लिए ब्लश का सही रंग चुनना जरूरी है क्योंकि इससे चेहरे पर बहुत प्रभाव पड़ता है।
सांवले रंग वाली त्वचा के लिए ऐसे रंगों को चुनें, जो गालों को अच्छी चमक दे। इसके लिए आप प्राकृतिक रूप से निखारने के लिए मिट्टी के रंगों का विकल्प चुन सकते हैं।
चेहरे पर निखार लाने के लिए कौन-सी त्वचा के लोगों को किस तरह का ब्लश का इस्तेमाल करना चाहिए, ये जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
#4
हाइलाइटर के लिए इन रंगों से करे परहेज
सांवली रंग वाली महिलाएं अपने चेहरे के ऊंचे बिंदुओं को चमकाने के लिए हाइलाइटर का इस्तेमाल करें।
हालांकि, इसके लिए सफेद या सिल्वर रंग वाले हाइलाइट बिल्कुल भी मत चुनें क्योंकि इससे आपका लुक बिगड़ सकता है।
इसके बाद अपनी त्वचा के रंग से मेल खाने वाले फाउंडेशन का इस्तेमाल करके चेहरे के बचे हुए हिस्सों पर लगाएं। इससे आपका चेहरा सुस्त या धब्बेदार नहीं दिखेगा।
हर महिला के मेकअप किट में ये सामान जरूर होनी चाहिए।
#5
लिपस्टिक लगाकर मेकअप पूरा करें
आखिर में लिपस्टिक का रंग चुनते समय भी महिलाओं को कोई गलती नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह आपके पूरे मेकअप को निखार भी सकता है और बिगाड़ भी।
ऐसे में सांवली रंग वाली महिलाएं गहरे रंग के गुलाबी और लाल शेड चुनें और नारंगी जैसे रंगों से परहेज करें।
इसके अलावा आप गहरा न्यूड शेड भी चुन सकती हैं।
इसके बाद मेकअप टिकाने और तरोताजा रखने के लिए सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें।