
भारत का वो गाँव, जहाँ हर घर में हैं NRI, अमीरी ऐसी की चौंक जाएँगे आप
क्या है खबर?
गाँव का नाम सुनते ही ज़्यादातर लोगों के दिमाग में ग़रीबी, खेत-खलिहान, पिछड़ापन, और अभाव की तस्वीर घूमने लगती है।
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक ऐसा भी गाँव है, जिसे भारत का सबसे अमीर गाँव कहा जाता है।
जी हाँ, इस गाँव के बारे में जानकर यक़ीनन आपके होश उड़ जाएँगे। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस गाँव के लगभग हर घर में एक NRI है।
आइए आपको बताते हैं इस गाँव की ख़ासियत।
सुविधाएँ
गाँव को जानते हैं NRI गाँव के नाम से
हम जिस गाँव की बात कर रहे हैं, वह गुजरात के आणंद जिले में स्थित धर्मज गाँव है।
गाँव को देखने के बाद अक्सर ही लोग इसे शहर समझ बैठते हैं। यहाँ हर रास्ता पक्का और साफ़-सुथरा है।
इसके साथ ही शायद यह भारत का पहला गाँव होगा, जहाँ मैकडॉनल्ड सहित कई बड़े-बड़े रेस्टोरेंट हैं।
इस गाँव के लगभग सभी घरों से कोई न कोई व्यक्ति विदेश में रहता है, इसी वजह से इसे NRI गाँव भी कहा जाता है।
जानकारी
गाँव के सैकड़ों लोग रहते हैं विदेशों में
धर्मज गाँव के लोगों का कहना है कि गाँव के सैकड़ों लोग कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन जैसे देशों में रहते हैं। इस वजह से गाँव की आय भी बहुत ज़्यादा है। शायद यही कारण है कि इसे भारत का सबसे अमीर गाँव कहा जाता है।
रईसी
धर्मज गाँव में हैं दर्जन भर बैंक
धर्मज गाँव की कुल जनसंख्या लगभग 12 हज़ार है। इस गाँव की जनसंख्या के हिसाब से गाँव में ज़्यादा बैंक हैं।
बता दें गाँव में दर्जन भर सरकारी और प्राइवेट बैंक हैं। इन सभी बैंकों में गाँव वालों के खाते हैं। गाँव के कई लोगों के खातों में करोड़ों रुपए जमा हैं।
बैंक के अलावा इस गाँव में आयुर्वेदिक अस्पताल, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, रेसीडेंशियल स्कूल भी स्थित हैं। यहाँ आपको स्वीमिंग पूल वाले आलीशान घर भी देखने को मिल जाएँगे।
ख़ासियत
हर साल गाँव में मनाया जाता है धर्मज दिवस
अगर धर्मज गाँव में रहने वाले लोगों की जाति की बात करें तो यहाँ पाटीदार समाज के लोगों की संख्या ज़्यादा है।
इसके साथ ही दलित, बनिया और ब्राह्मण समाज के लोग भी रहते हैं। विदेशों में रहने वाले गाँव के लोग इसके विकास के लिए पैसे भेजते हैं।
हर साल गाँव में धर्मज दिवस मनाया जाता है। इस बार भी दुनियाभर में मौजूद इस गाँव के लोग धर्मज दिवस मनाएँगे।