Page Loader
रात को देर से खाना खाने से हो सकती हैं ये गंभीर समस्याएं

रात को देर से खाना खाने से हो सकती हैं ये गंभीर समस्याएं

Dec 05, 2019
06:05 pm

क्या है खबर?

आज कल लोगों के पास समय कम होने के कारण वे अपने खाने-पीने पर ध्यान नहीं देते हैं। चाहे कॉलेज के छात्र हों या ऑफिस में नौकरी करने वाले, सभी के बीच रात को देर से खाना खाने का ट्रेंड सा बन गया है। कुछ लोग समय न होने कारण तो वहीं कुछ किसी और कारण, खाना समय से नहीं खा पाते हैं। रात को समय से खाना न खाने के कारण आपको कई समस्याएं हो सकती हैं। आइए जानें।

#1 & #2

डायबिटीज और अल्सर होने का खतरा

रात को देर से खाना खाने के कारण खाना पूरी तरह से पच नहीं पाता है और शरीर में बनने वाले एसिड के कारण आपके पेट में घाव बनने लगते हैं, जिसके कारण धीरे-धीरे अल्सर की समस्या हो जाती है। इसी तरह देर से खाना खाने के कारण शरीर का मेटाबॉलिज्म धीरे-धीरे धीमा पढ़ने लगता है, जिस कारण बल्ड शुगर बढ़ जाती है। इससे आपको डायबिटीज होने का खतरा बढ़ जाता है।

जानकारी

हो सकता है गले या खाने की नली का कैंसर

रात को देर से खाना खाने के बाद सो जाने से कारण शरीर में एसिड रिफ्लक्स बनने लगता है। जिस कारण गले का अंदर का हिस्सा जख्मी होता है। इसी कारण गले या खाने की नली का कैंसर हो सकता है।

#4 & #5

गैस और एसिडिटी की समस्या

अगर आपको गैस और एसिडिटी की समस्या रहती है, तो इसका एक सबसे बड़ा कारण आपका रात को देर से खाना खाना होता है। रात को देर से खाना खाने के बाद आप सो जाते हैं, जिस कारण आपका पूरा खाना पच नहीं पाता है। जिस कारण आपके पेट में गैस, एसिडिटी, भारीपन और बदहजमी जैसे परेशानियां होने लगती हैं। इसलिए रात का खाना समय से खाएं।

#6 & #7

दिल की बीमारी और तनाव का होता है खतरा

रात को देर से खाना खाने के कारण इसे पचाने में भी परेशानी होती है। जिससे कोलेस्ट्रॉल बढ़ने और दिल की बीमारियां होने का भी खतरा बना रहता है। इसके साथ ही देर से खाना खाने के कारण आपको नींद आने में भी परेशानी होने लगती है और आपकी नींद पूरी नहीं होती है। इसलिए आप पूरे दिन थका हुए महसूस करते हैं और काम में भी मन नहीं लगता है। जिस कारण तनाव होने लगता है।