LOADING...
रोज़ सुबह पीएँ नींबू पानी, वजन कम होने के साथ होंगे ये चमत्कारिक फ़ायदे

रोज़ सुबह पीएँ नींबू पानी, वजन कम होने के साथ होंगे ये चमत्कारिक फ़ायदे

Mar 10, 2019
01:09 pm

क्या है खबर?

नींबू में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जिसकी वजह से यह स्वास्थ्य के लिए बहुत फ़ायदेमंद होता है। उसी तरह नींबू पानी भी काफ़ी उपयोगी साबित होता है। नींबू पानी में कई ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो मोटापे सहित कई समस्याओं को दूर कर देते हैं। सुबह ख़ाली पेट नींबू पानी पीना बहुत ही असरदार होता है। इससे व्यक्ति का पाचन तंत्र ठीक तरह से काम करता है। आइए जानें नींबू पानी पीने के चमत्कारिक फ़ायदे।

जानकारी

विटामिन और मिनरल्स का ख़ज़ाना है नींबू

नींबू को कई विटामिन और मिनरल्स का ख़ज़ाना माना जाता है। पानी में नींबू निचोड़कर पीने से विटामिन C, पोटैशियम और फ़ाइबर मिलता है। कई लोग वजन घटाने के लिए नींबू को गुनगुने पानी में शहद डालकर लेते हैं।

फ़ायदा 1 और 2

नींबू पानी पीने से त्वचा के साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता को होता है फ़ायदा

जानकारों का मानना है कि रोज़ नींबू पानी पीने से त्वचा में निखार लाया जा सकता है। रोज़ाना नींबू पानी के सेवन से चेहरे के दाग-धब्बे भी दूर हो जाते हैं। चमकदार त्वचा पाने में नींबू पानी काफ़ी मदद कर सकता है। नींबू पानी में विटामिन C की भरपूर मात्रा पाई जाती है। इसकी वजह से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इसलिए हर रोज़ सुबह नींबू पानी पीने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

जानकारी

नींबू पानी पीने से होगा पाचन को फ़ायदा

नींबू पाचन में काफ़ी सहायक साबित होता है। रोज़ सुबह नींबू पानी पीने से पूरे दिन की पाचन क्रिया को सही बनाया जा सकता है। जो लोग एसिडिटी की समस्या से ग्रस्त हैं, उन्हें भी इससे राहत मिलती है।

फ़ायदा 4

नींबू पानी पीने से मिलती है पूरे दिन ऊर्जा

आजकल लोग पूरे दिन काम करते हैं, जिस वजह से वो काफ़ी थक जाते हैं। हर कोई चाहता है कि वह पूरे दिन ऊर्जा से भरा रहे। जानकारों का कहना है कि रोज़ सुबह नींबू पानी पीने से शरीर को पूरे दिन ऊर्जा प्रदान की जा सकती है। इसके साथ ही नियमित सुबह ख़ाली पेट नींबू पानी पीने से तनाव से भी लड़ने की शक्ति मिलती है और मूड भी हल्का बना रहता है। इसलिए रोज़ाना नींबू पानी ज़रूर पीएँ।

फ़ायदा 5

वजन कम करने में भी सहायक है नींबू पानी

आज के समय में ज़्यादातर लोग बढ़े हुए वजन से परेशान हैं। ऐसे में मोटापे से परेशान लोग नींबू पानी का सेवन कर सकते हैं। नींबू में पेक्टिन फ़ाइबर पाया जाता है, जो भूख महसूस नहीं होने देता है। इसकी वजह से व्यक्ति अनावश्यक स्नैक्स नहीं खाता है। अब जब कोई अनावश्यक चीज़ें खाएगा ही नहीं तो वजन तो अपने आप कम होने लगेगा। इसके अलावा नींबू पानी शरीर से विषैले तत्वों को दूर करने का भी काम करता है।